Advertisement
धोखाधड़ी के आरोपी पर चार्जशीट का आदेश
रांची : जमीन देने पर धोखाधड़ी के एक मामले में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने गौरव कुमार के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने का आदेश केस के अनुसंधानक को दिया है. गौरव कुमार मूल रूप से बिहार के जहानाबाद का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में चेशायर होम रोड में रहता है. उसके खिलाफ […]
रांची : जमीन देने पर धोखाधड़ी के एक मामले में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने गौरव कुमार के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने का आदेश केस के अनुसंधानक को दिया है. गौरव कुमार मूल रूप से बिहार के जहानाबाद का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में चेशायर होम रोड में रहता है.
उसके खिलाफ न्यायालय से प्राप्त शिकायतवाद के आधार पर 28 फरवरी, 2016 को सदर थाना में केस दर्ज हुआ था. न्यायालय में शिकायतवाद अविनाश कुमार सिंह ने दर्ज कराया था. केस की जांच में डीएसपी और सिटी एसपी दोनों ने गौरव पर धोखाधड़ी का आरोप सही पाते हुए उसकी गिरफ्तारी का आदेश केस के अनुसंधानक को दिया था.
अनुसंधानक को जानकारी मिली कि न्यायालय से गौरव पर पीड़क कार्रवाई करने पर रोक है. मामले मेें गौरव का कहना है कि उसे जब यह पता चला कि केपी डेवलपर्स नाम से कोई कंपनी ही नहीं है, तब उसने जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. उसने रुपये लौटाने का प्रयास किया, लेकिन उससे रुपये वापस नहीं लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement