रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक शनिवार को जैक अध्यक्ष डा. आनंद भूषण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में काउंसिल के वर्ष 2014-15 के लिए लगभग 125 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गयी. बोर्ड की स्वीकृति के बाद बजट को मानव संसाधन विकास विभाग को भेज दिया जायेगा. बैठक में राज्य के एक इंटर कॉलेज को स्थापना अनुमति एक को प्रस्वीकृति व दो उच्च विद्यालयों को प्रस्वीकृति देने की अनुशंसा मानव संसाधन विकास विभाग से की गयी.
जैक के नौ कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया गया. इनमें से चार कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये है. एक शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज को भी परीक्षा लेने की अनुमति दी गयी. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ए हक, जैक के उपाध्यक्ष डा. अब्दुल शुभान, सचिव सुशील राय व संयुक्त सचिव अरविंद झा उपस्थित थे.