रांचीः रिम्स में भरती होनेवाले मरीजों के लिए रिम्स प्रबंधन ने मरीजों के लिए एक हजार कंबल खरीदने का निर्णय लिया है. कंबल भेजने के लिए झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को ऑर्डर दिया गया है. प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर कंबल भेजने का आग्रह किया है. पिछले साल जेल प्रशासन से कंबल की खरीदारी की गयी थी.
दो हजार चादरें भी
रिम्स प्रबंधन कंबल के साथ दो हजार चादर भी खरीदेगा. चादर भी राज्य खादी बोर्ड से मंगवाया जायेगा. कंबल के साथ-साथ चादर भी मिलेगा. गौरतलब है कि रिम्स में करीब एक हजार बेड है, जिसके हिसाब से कंबल एवं चादर का ऑर्डर दिया गया है.
नर्सो से ली जायेगी राय
पर्याप्त मात्र में कंबल एवं चादर आ जाने के बाद रिम्स प्रबंधन एवं नर्सो के बीच बैठक होगी, जिसमें हर मरीज को कंबल एवं चादर मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया जायेगा. यह भी निर्देशित किया जायेगा कि सीनियर नर्स को डय़ूटी समाप्त होने के बाद नये शिफ्ट में आने वाली नर्सो को कंबल व चादर दे कर जाये.