रांची: मानव संसाधन विकास विभाग में शिक्षा सेवा संवर्ग के और अधिकारियों का तबादला होगा. इसके लिए नौ जनवरी को स्थापना समिति की बैठक तय थी, जो नहीं हो सकी. अगले सप्ताह समिति की बैठक होने की संभावना है.
राज्य के तीन प्रमंडल में क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक के पद रिक्त हैं. इसके अलावा जमेशदपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी व लोहरदगा में जिला शिक्षा अधीक्षक के पद रिक्त हैं. 31 जनवरी को उच्च उप शिक्षा निदेशक यमुना गिरी व 28 फरवरी को माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र त्रिपाठी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर को शिक्षा सेवा संवर्ग के 39 पदाधिकारियों का तबादला हुआ था.