11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड जल्द बनेगा पावर हब : मुख्यमंत्री

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में झारखंड जल्द पावर हब बनेगा. एनटीपीसी अौर झारखंड सरकार के संयुक्त सहयोग (ज्वाइंट वेंचर) में 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होगा. इससे राज्य में 24 घंटे जीरो कट बिजली की आपूर्ति शुरू होगी. मार्च 2018 तक यह काम पूरा होगा. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री […]

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में झारखंड जल्द पावर हब बनेगा. एनटीपीसी अौर झारखंड सरकार के संयुक्त सहयोग (ज्वाइंट वेंचर) में 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होगा. इससे राज्य में 24 घंटे जीरो कट बिजली की आपूर्ति शुरू होगी. मार्च 2018 तक यह काम पूरा होगा. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहेबगंज में गंगा पर पुल के शिलान्यास के दिन ऑनलाइन करेंगे.

श्री दास रविवार को बागुनहातु स्टेडियम में झारखंड बिजली वितरण निगम के 279.52 करोड़ रुपये के रिस्ट्रक्चर एक्सीक्लेरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म प्रोजेक्ट (आरएपीडीआरपी) पार्ट टू के ऑन लाइन शिलान्यास के उपरांत सभा को संबोधित कर रहे थे.

भ्रष्ट अधिकारी को वीआरएस देकर बाहर करेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि मुहल्ले में ट्रांसफारमर खराब होने, पोल लगाने या तार टूटने से चंदा का सिस्टम बंद होगा. अगर इस संबंध में कोई घूस मांगे, तो इसकी शिकायत करें. ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को वीआरएस देकर बाहर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड पूरी तरह से प्रोफेशनल बनेगा. 15 जून तक 600 लाइन मैन की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
बिजली बिल की वसूली की जिम्मेवारी जेइ, एइ, इइ और जीएम पर : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए नियमित बिजली उपलब्ध कराना चुनौती है. जनता बिजली बिल का भुगतान जरूर करें. अब ट्रांसफाॅर्मर से जितनी बिजली का उत्पादन एवं वितरण होता है उतना उपभोक्ताओं से राशि वसूली करना जेइ, एइ, इइ व जीएम की जिम्मदारी है. उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में बिजली बोर्ड मुनाफे में है, लेकिन झारखंड 200 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है. उक्त घाटा को जल्द शून्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें