21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर कैरियर फेयर 14 मई से

रांची : प्रभात खबर का कैरियर फेयर 2016 इस बार 14 मई 2016 से बिहार व झारखंड के 12 प्रमुख शहरों में शुरू हो रहा है. पहला कैरियर फेयर 14 मई को भागलपुर में लगाया जायेगा. दो दिवसीय इस फेयर में विद्यार्थियों को देश के विभिन्न संस्थानों व विषय में कैरियर से संबंधित जानकारी दी […]

रांची : प्रभात खबर का कैरियर फेयर 2016 इस बार 14 मई 2016 से बिहार व झारखंड के 12 प्रमुख शहरों में शुरू हो रहा है. पहला कैरियर फेयर 14 मई को भागलपुर में लगाया जायेगा. दो दिवसीय इस फेयर में विद्यार्थियों को देश के विभिन्न संस्थानों व विषय में कैरियर से संबंधित जानकारी दी जायेगी. एक ही छत के नीचे विद्यार्थियों को देश के विभिन्न संस्थानों से बेहतर कैरियर चुनने की सलाह मिलेगी. बिहार की राजधानी पटना में 28 व 29 मई 2016 को तथा झारखंड की राजधानी रांची में कैरियर फेयर 25 व 26 जून 2016 को लगाया जायेगा.
किन-किन प्रमुख विषयों की मिलेगी जानकारी
कैरियर फेयर में विशेष कर इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीबीए, लॉ, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, एडवर्टिजमेंट, एग्रीकल्चर, एनिमेशन, एंथ्रोपोलॉजी, आर्कियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोइनफॉरमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, हॉर्टिकल्चर, कॉस्मोलॉजिस्ट, इंटरनेशनल बिजनेस, हाइड्रोलॉजी, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाइन, ज्वेलरी सहित 300 से ज्यादा क्षेत्र में कैरियर की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. यहां एक ही छत के नीचे छात्र-छात्राओं को विभिन्न तरह की फैकल्टी और रोजगारपरक कोर्स के बारे में भी जानकारी दी जायेगी़ कोर्स के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर विद्यािर्थयों को अपनी पसंद के अनुसार विषय चुनने में सहूलियत होगी़.
क्या होंगे अन्य आकर्षण
इंजीनियरिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने में रुचि रखनेवालों के लिए साइकोग्राफिक सोसाइटी, रांची के विकास कुमार द्वारा आइआइटी, एनआइटी रैंक काउंसेलिंग सेमिनार का आयोजन होगा. जिसमें विद्यार्थी एवं अभिभावक दोनों को सीट अलॉटमेंट काउंसेलिंग में सही निर्णय लेने में सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें