17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हाे में पीएम का लाइव भाषण सुना व देखा

चान्हो: ग्राम उदय से भरत उदय अभियान के तहत रविवार को जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लाइव देखने व सुनने के लिए चान्हो प्रखंड के 17 पंचायतों के पंचायत सचिवालय में टेलीविजन व रेडियो की व्यवस्था की गयी थी. बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि चटवल व रघुनाथपुर पंचायत […]

चान्हो: ग्राम उदय से भरत उदय अभियान के तहत रविवार को जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लाइव देखने व सुनने के लिए चान्हो प्रखंड के 17 पंचायतों के पंचायत सचिवालय में टेलीविजन व रेडियो की व्यवस्था की गयी थी.

बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि चटवल व रघुनाथपुर पंचायत में उनके समक्ष ही ग्रामसभा के लोगों ने प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण देखा. बीडीओ के अनुसार ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के तहत चान्हो स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं के बीच खोखो व फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें विजयी प्रतिभागियों के अलावा जिलास्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्रा कृपा कुमारी को हॉकी, मेडल व नकद देकर सम्मानित किया गया.

नामकुम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंचायती राज दिवस के मौके पर जमशेदपुर आने पर नामकुम के विभिन्न जनप्रतिनिधि उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए. नामकुम प्रखंड मुख्यालय से बस द्वारा बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर सहित पंसस शैलेश मिश्रा व बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि जमशेदपुर रवाना हुए. इधर प्रखंड मुख्यालय में भी जनप्रतिनिधियों के लिए पीएम के कार्यक्रम को लाइव देखने की व्यवस्था करायी गयी थी.
रातू में बड़ी संख्या में लाेगाें ने पीएम का भाषण सुना.
रातू: राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के मौके पर जमशेदपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का टीवी पर सीधा प्रसारण पंचायत प्रतिनिधियों ने देखा. रातू पूर्वी पंचायत में सामुदायिक भवन में बीडीओ देवदास दत्ता, मुखिया सुषमा तिर्की सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें