Advertisement
हटिया व गोंदा डैम में मिट्टी कटाई का काम
तीन पोकलैन, आठ हाइवा समेत 18 ट्रैक्टर लगाये गये हैं काम पर रांची. राजधानी के हटिया और गोंदा डैम में तेजी से मिट्टी कटाई का काम चल रहा है. दोनों जलाशयों के सूखे हिस्सों से मिट्टी हटाने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक सप्ताह पहले दिया था. दोनों डैमों में मिट्टी हटाने के लिए […]
तीन पोकलैन, आठ हाइवा समेत 18 ट्रैक्टर लगाये गये हैं काम पर
रांची. राजधानी के हटिया और गोंदा डैम में तेजी से मिट्टी कटाई का काम चल रहा है. दोनों जलाशयों के सूखे हिस्सों से मिट्टी हटाने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक सप्ताह पहले दिया था. दोनों डैमों में मिट्टी हटाने के लिए तीन पोकलैन, आठ हाइवा समेत 18 ट्रैक्टर लगाये गये हैं. गोंदा डैम में सर्वाधिक 18 ट्रैक्टर और पांच हाइवा से मिट्टी की ढुलाई की जा रही है. मिट्टी की ढुलाई पर कम खर्च पड़े, इसलिए डैम से निकाली गयी मिट्टी को नजदीक के ही निजी खेत और तिरिल बस्ती के पास गिराया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने युद्ध स्तर पर मिट्टी कटाई का काम बगैर निविदा के ही शुरू करने को कहा था. गोंदा में चुन्नू सिंह नामक संवेदक और हटिया डैम में एमबी सिंह नामक कांट्रैक्टर को पूर्व में दिये गये कार्यादेश के आधार पर ही मिट्टी कटाई शुरू करने को कहा गया है. फिलहाल एक-एक करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य विभाग की ओर से रखा गया है.
अब तक नहीं मिला है आदेश : पेयजल और स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख हीरा लाल प्रसाद के नहीं रहने की वजह से मिट्टी कटाई से संबंधित आदेश अवर प्रमंडल गोंदा और हटिया को नहीं मिला है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इसके लिए अभियंता प्रमुख से हस्ताक्षर कराने का निर्णय लिया गया था.
सौंदर्यीकरण कार्य से जोड़ा गया है काम : जानकारी के अनुसार हटिया और गोंदा डैम के सौंदर्यीकरण कार्य से मिट्टी कटाई का काम जोड़ा गया है. डैम तक पानी आने के मुख्य नालों की साफ-सफाई करने, डैम तक जाने के पहुंच पथ पर स्ट्रीट लाइट लगाने, डैम के किनारों पर की गयी बोल्डर सोलिंग को री-एलाइग्न करने के भी आदेश दिये गये हैं. इसी तरह पौधरोपण की कार्रवाई भी की जायेगी. कमोबेश यही स्थिति गोंदा डैम की भी है. गोंदा डैम के मुख्य स्रोत से 20 मीटर गुना 500 मीटर तक का कंक्रीट नाला बनाने का आदेश दिया गया है. बोल्डर री-सोलिंग समेत स्ट्रीट लाइट लगाने और काई साफ-सुधरा करने की जिम्मेवारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement