14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधा भी नहीं है गांव में

बुढ़मू: सरकारी दावों की पोल खोल रहा है बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा पंचायत का पारपोखर टोला. 35 से अधिक घरोंवाला यह टोला आज भी बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है. इस टोला में सिर्फ आदिवासी व हरिजन परिवार के लोग रहते हैं. गांव में तीन चापानल हैं. जिसमें दो खराब पड़े हैं. गांव […]

बुढ़मू: सरकारी दावों की पोल खोल रहा है बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा पंचायत का पारपोखर टोला. 35 से अधिक घरोंवाला यह टोला आज भी बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है. इस टोला में सिर्फ आदिवासी व हरिजन परिवार के लोग रहते हैं. गांव में तीन चापानल हैं. जिसमें दो खराब पड़े हैं. गांव में बिजली विभाग द्वारा पांच माह पूर्व बिजली पोल व तार लगा दिया गया है, लेकिन ट्रांसफारमर नहीं होने के कारण यहां के लोग आज भी ढिबरी युग में रहने को विवश हैं.

मामले पर ग्रामीण अजय लोहरा, विनोद लोहरा, सुदेश्वर मुंडा, रामदेव राम, विकास राम व सुधीर राम ने बताया कि गांव की सभी लोगों ने बिजली विभाग का कनेक्शन ले लिया है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण हमारे गांव में ट्रांसफारमर नहीं लगा है. वहीं पानी की किल्लत के मामले में ग्रामीण स्थानीय मुखिया को जिम्मेवार मानते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल विभाग का समस्त कार्य स्थानीय मुखिया की देखरेख में कराया जाता है, लेकिन मुखिया द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण इस भीषण गरमी में हमें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रांसफारमर निर्गत हो गया है : िवधायक

विधायक जीतूचरण राम ने कहा कि हम पारपोखर में बिजली नहीं होने की समस्या से अवगत हैं. गांव के लिए विभाग द्वारा ट्रांसफारमर निर्गत किया जा चुका है. जल्द ही गांव में बिजली व्यवस्था बहाल होगी. मामले पर पेयजल विभाग के कनीय अभियंता ने कहा कि बुढ़मू पहानटोली में हमने खराब चापानल को बना दिया है और बुधवार को पारपोखर में खराब पड़े सभी चापानलों को बना दिया जायेगा. साथ ही कहा कि हम पूरी मुस्तैदी के साथ खराब चापानलों को ठीक करने में लगे हुए हैं. हमें कहीं से भी जैसे ही सूचना मिलती है, 24 घंटे के अंदर वहां के पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें