इस कारण वैज्ञानिकों ने पशुपालकों से आह्वान किया कि इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. इसके फीड बैक से वैज्ञानिकों को अवगत करायें. सोमवार को पशु चिकित्सा संकाय में आयोजित समारोह में वेराइटी को आम लोगों के लिए जारी किया गया. इस पर वर्ष 2009 से काम हो रहा था. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (एनीमल साइंस) डॉ एच रहमान मौजूद थे.
Advertisement
झारखंड के मौसम के अनुकूल है नयी मुर्गी, बीएयू के वैज्ञानिकों ने विकसित की झारसीम
रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में मुर्गी की नयी किस्म विकसित की गयी है. इसे झारखंड के मौसम के अनुकूल बताया गया है. इसका नाम झारसीम रखा गया है. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि बैकयार्ड पॉल्ट्री (घर के आसपास पालन) के लिए यह काफी बेहतर है. इस कारण वैज्ञानिकों ने पशुपालकों से आह्वान किया […]
रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में मुर्गी की नयी किस्म विकसित की गयी है. इसे झारखंड के मौसम के अनुकूल बताया गया है. इसका नाम झारसीम रखा गया है. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि बैकयार्ड पॉल्ट्री (घर के आसपास पालन) के लिए यह काफी बेहतर है.
झारखंड के किसानों को समर्पित है झारसीम : कुलपति डॉ जॉर्ज जॉन ने कहा कि झारसीम वेराइटी रीलिज होना वैज्ञानिकों के लिए पर्व के समान है. इसका फीड बैक जरूरी है. कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा किसान इसे स्वीकार करें. आइसीएआर के एडीजी आरएस गांधी ने कहा कि इसे मील का पत्थर मान कर बैठ जाने की जरूरत नहीं है. आगे भी काम करते रहना है. मुर्गी पालन परियोजना निदेशालय (हैदराबाद) के निदेशक डॉ आरएन चटर्जी ने कहा कि देश में मुर्गी पालन में काफी संभावना है. अतिथियों का स्वागत डॉ डीके सिंह द्रोण तथा धन्यवाद ज्ञापन डीन डॉ सुशील प्रसाद ने किया. इस मौके पर कुछ किसानों के बीच झारसीम का वितरण भी किया गया.
सबसे ज्यादा विकासवाला है पोल्ट्री सेक्टर : डॉ रहमान ने कहा कि कृषि व एलायड सेक्टर में पोल्ट्री का सेक्टर सबसे ज्यादा विकास कर रहा है. इस सेक्टर की विकास दर पांच से छह फीसदी है. यह सेक्टर ग्रामीण पृष्ठभूमि को आर्थिक रूप से मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है. पोल्ट्री उद्योग के समक्ष कुछ चुनौतियां भी है. इसे वैज्ञानिकों को दूर करने की जरूरत है. इसमें वर्ड फ्लू, बाॅयो सिक्यूरिटी, कोल्ड चैन की कमी, सड़क किनारे मीट की दुकान आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement