Advertisement
चैती छठ का नहाय-खाय आज
रांची : चैती छठ का नहाय खाय रविवार को है. रविवार को सुबह 9.42 बजे से चतुर्थी लग जायेगा जो सोमवार को सुबह 7.32 बजे तक रहेगा. इसके बाद 7.33 बजे से पंचमी लग जायेगा. आचार्य जयनारायण पांडेय ने कहा कि रविवार को नहाय खाय होगा. व्रती स्नान दान कर कद्दु, चावल, दाल का प्रसाद […]
रांची : चैती छठ का नहाय खाय रविवार को है. रविवार को सुबह 9.42 बजे से चतुर्थी लग जायेगा जो सोमवार को सुबह 7.32 बजे तक रहेगा. इसके बाद 7.33 बजे से पंचमी लग जायेगा.
आचार्य जयनारायण पांडेय ने कहा कि रविवार को नहाय खाय होगा. व्रती स्नान दान कर कद्दु, चावल, दाल का प्रसाद ग्रहण करेंगी. सोमवार को खड़ना होगा. व्रती दिन भर उपवास रखकर शाम में सूर्यास्त के बाद भगवान का ध्यान करते हुए उन्हें रोटी, खीर, केला आदि अर्पति कर स्वयं इसे ग्रहण करेंगी. इसी दिन से उनका 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा.
मंगलवार को सुबह 5.38 बजे से षष्ठी लग जायेगा जो बुधवार को अहले सुबह 4.03 मिनट तक रहेगा. इसके बाद से सप्तमी लगेगा़ मंगलवार को व्रतधारी दिन भर उपवास रखकर शाम में भगवान सूर्य को अर्ध्य देंगी. इस दिन पंचांग के अनुसार शाम 6.16 बजे सूर्यास्त है. वहीं बुधवार को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इस दिन प्रात: 5.44 बजे सूर्योदय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement