रांची: छात्र के साथ छेड़खानी करनेवाले दो युवकों की सोमवार को छात्र के परिजनों ने जम कर पिटाई कर दी. घटना अलबर्ट एक्का चौक के पास की है. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गयी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दोनों युवकों को छात्र के अभिभावक से बचाया. बाद में दोनों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया. दोनों युवकों को थाना से पीआर बांड पर छोड़ा गया.
रोज करता था पीछा : जानकारी के अनुसार पुरुलिया रोड स्थित कॉलेज में पढ़नेवाली एक छात्र अपने साथ रोज हो रहे छेड़खानी से परेशान थी. विरोध करने पर कुछ लड़के उसे धमकी भी देते थे. तंग आकर छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी.
सोमवार को उसके अभिभावक कॉलेज के पास ही खड़े थे. कक्षा समाप्त होने के बाद जब छात्र निकली, तो दो युवक उसका पीछा करने लगे. उसी समय छात्र के पिता ने युवकों समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों उनसे उलझ गये. इसी पर अभिभावक ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इसे देख आसपास के लोगों ने भी युवकों को पीटा. बाद में पुलिस ने युवकों को भीड़ से बचाया और पुलिस को सौंपा.