वर्ष प्रतिपदा मनाया गया, रैली निकलीफोटो – रैली में शामिल संघ के लोग. मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वर्ष प्रतिपदा मनाया गया. मौके पर रैली निकाली गयी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि संघ के विभाग कार्यवाह रांची से आये चंद्रबहादुर सिंह ने आद्य सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर बौद्धिक कार्य, सामूहिक गीत, अतिथियों का परिचय, व्यक्तिगत गीत, अमृत वचन हुए. चंद्रबहादुर सिंह ने कहा कि संघ विकट परिस्थितियों में भी आगे बढ़ता रहा है व राष्ट्रभक्ति एवं चरित्र निर्माण का कार्य कर रहा है. उन्होंने डॉ हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वर्ष प्रतिपदा के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बैजनाथ सिंह, शालिग्राम सिंह, संजय प्रसाद, रीता कुमारी, उषा कुमारी, पूनम बेक, मनीषा मिंज, कमल मुंडा, सरजू प्रसाद, पंकज प्रसाद, आरके प्रसाद के अलावे संघ संचालक रघुवंश नारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
वर्ष प्रतिपदा मनाया गया, रैली निकली
वर्ष प्रतिपदा मनाया गया, रैली निकलीफोटो – रैली में शामिल संघ के लोग. मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वर्ष प्रतिपदा मनाया गया. मौके पर रैली निकाली गयी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि संघ के विभाग कार्यवाह रांची से आये चंद्रबहादुर सिंह ने आद्य सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement