रांची के राजेश ने बनाया ट्रैफिक एप सीआइआरटी, पुणे में करेंगे प्रदर्शन लाइफ रिपोर्टर @ रांची रांची के राजेश दास ने तकनीक आधारित स्मार्ट यातायात प्रणाली- गो इंडिया विकसित की है. यह मोबाइल आधारित एप है, जो सड़क यात्रा को आरामदेह (हेवी ट्रैफिक के संदर्भ में) और सुरक्षित बनाता है. राजेश को प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर सड़क परिवहन मंत्रालय से संबद्ध सेंट्रल इंस्टीट्यूट अॉफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआइआरटी), पुणे में इस तकनीक के प्रदर्शन का न्योता मिला है. श्री दास 25 अप्रैल को इस संस्थान में जानकार लोगों के समक्ष अपनी तकनीक का प्रदर्शन व इस पर चर्चा करेंगे. राजेश ने कहा कि उनकी इच्छा है कि इस तकनीक का सबसे पहला प्रयोग अपने झारखंड में हो, ताकि हमारा प्रदेश सड़क सुरक्षा के मामले में देश में अग्रणी हो सके. वे सड़क सुरक्षा संबंधी अभियान इंडिया विल नॉट डाइ ऑन रोड्स के संयोजक हैं. इस अभियान का खर्च वह खुद और कुछ दोस्तों की मदद से वहन करते हैं. राजेश आनेवाले दिनों में सड़क सुरक्षा अभियान को देश के 150 शहरों तक ले जाना चाहते हैं. इससे पहले उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों का ध्यान सड़क सुरक्षा जैसे विषय की ओर खींचा है. राजेश ने करीब 19 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में अपने छोटे भाई को खो दिया था. तभी से वह सड़क सुरक्षा जैसे विषय पर काम कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
रांची के राजेश ने बनाया ट्रैफिक एप
रांची के राजेश ने बनाया ट्रैफिक एप सीआइआरटी, पुणे में करेंगे प्रदर्शन लाइफ रिपोर्टर @ रांची रांची के राजेश दास ने तकनीक आधारित स्मार्ट यातायात प्रणाली- गो इंडिया विकसित की है. यह मोबाइल आधारित एप है, जो सड़क यात्रा को आरामदेह (हेवी ट्रैफिक के संदर्भ में) और सुरक्षित बनाता है. राजेश को प्रधानमंत्री कार्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement