कांके: कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव के समीप झारखंड दिशोम पार्टी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने रविवार सुबह छह बजे से अपराह्न् दो बजे तक सड़क जाम रखी. इस दौरान जाम करनेवालों ने दर्जनों मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
आठ घंटे तक चले इस हंगामे में पुलिस मुक-दर्शक बनी रही. मालूम हो कि नगड़ी में सरकार द्वारा आइआइएम, ट्रिपल आइटी व लॉ विवि के लिए 227 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. नगड़ी के लोग इस अधिग्रहण का काफी लंबे अरसे से विरोध कर रहे हैं.