11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने 1 लाख 59 हजार 804 रुपये चुकाया हमर का टैक्स

धौनी ने 1 लाख 59 हजार 804 रुपये चुकाया हमर का टैक्सतसवीर सुनील खेल वाले देंगे-24 साल का चुकाया टैक्स-धौनी की हमर की कीमत 45 लाख रुपयेवरीय संवाददाता, रांचीभारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने हमर का बकाया टैक्स शुक्रवार को चुका दिया. उन्होंने 24 साल का टैक्स एकमुश्त एक लाख 59 हजार 804 रुपये […]

धौनी ने 1 लाख 59 हजार 804 रुपये चुकाया हमर का टैक्सतसवीर सुनील खेल वाले देंगे-24 साल का चुकाया टैक्स-धौनी की हमर की कीमत 45 लाख रुपयेवरीय संवाददाता, रांचीभारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने हमर का बकाया टैक्स शुक्रवार को चुका दिया. उन्होंने 24 साल का टैक्स एकमुश्त एक लाख 59 हजार 804 रुपये चुकाया है. उनकी हमर की कीमत 45 लाख रुपये है. उसी के आधार पर उन्होंने टैक्स चुकाया है. धौनी ने जुर्माने के साथ टैक्स दिया है. यह टैक्स पिछले 2011 से बकाया था. टैक्स ऑनलाइन जमा कराया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि महेंद्र सिंह धौनी ने जिस वक्त हमर का रजिस्ट्रेशन कराया था, उस वक्त सालाना टैक्स जमा करने का प्रावधान था़ लेकिन, वर्ष 2011 से एकमुश्त 15 साल का टैक्स जमा करने का प्रावधान कर दिया गया. इसलिए बकाया रह गया था. कब खरीदी थी हमरधौनी ने 13 मई 2009 में हमर खरीदी थी. उन्होंने अमेरिकन कंपनी जेनरल मोटर्स से हैवी एसयूवी हमर एच-2 खरीदी थी. इसका रजिस्ट्रेशन के लिए जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन भी किया था. क्यों हुई देरीधौनी ने अब तक अपनी हमर का इनवॉयस जमा नहीं किया था जिस वजह से रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं किया जा सका था.कहां हुई थी चूकवर्ष 2011 में ऑनलाइन प्रक्रिया में हमर की जगह स्कॉर्पियो लिखा गया था. क्योंकि, ऑनलाइन प्रक्रिया में हमर का ऑप्शन नहीं दिया गया था. हमर एक विदेशी गाड़ी है, इस वजह से चूक हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें