ओरमांझी: ओरमांझी प्रखंड के पिस्का बाजारटांड में सोमवार को अमर शहीद जीतराम बेदिया की 211 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है.
जब लोग शिक्षित होकर अपना हक व अधिकार समङोंगे, तभी शहीदों के सपना पूरा होगा. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि शहीदों के वंशजों व उनके गांवों का चहुंमुखी विकास ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आज शहीदों के वंशज अभाव में दिन गुजार रहे हैं.
शहीद जीतराम बेदिया को सरकारी सम्मान मिलना चाहिए. जयंती समारोह में जिप सदस्य सुंदरी तिर्की, शांति सोरेन, छत्रपति साही मुंडा, प्रखंड प्रमुख चंपा देवी, कमल नाथ मांझी, लक्ष्मी नारायण मुंडा, रामधन बेदिया, संजीव बेदिया, वीणा देवी, रीणा देवी, विनोद किस्कू, सुरपती देवी, भीम मुंडा, विनोद समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.