29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेट परीक्षा में 9381 उम्मीदवार हुए शामिल, चार निलंबित

रांचीः यूजीसी की ओर से आयोजित नेट परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी. परीक्षा के दौरान दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे चार उम्मीदवार पकड़े गये. ये उम्मीदवार मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन से पकड़े गये. इनके पास फरजी एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा दे रहे थे. वीक्षकों ने चारों उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया है. […]

रांचीः यूजीसी की ओर से आयोजित नेट परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी. परीक्षा के दौरान दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे चार उम्मीदवार पकड़े गये. ये उम्मीदवार मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन से पकड़े गये. इनके पास फरजी एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा दे रहे थे. वीक्षकों ने चारों उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी यूजीसी को भी दे दी गयी है. रांची विवि अंतर्गत छह केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक रही. परीक्षा में कुल 12 हजार 242 उम्मीदवारों में से 9381 उम्मीदवार ही शामिल हुए, जबकि 2831 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे.

नेट को-ऑर्डिनेटर डॉ अजीत कुमार सहाय ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक रही. रांची वीमेंस कॉलेज में कुल 3701 उम्मीदवारों में से 2797 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 904 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार गोस्सनर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कुल 2374 उम्मीदवारों में से 1852 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 552 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे.

बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में कुल 909 उम्मीदवारों में से 660 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 249 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. रांची कॉलेज में कुल 1988 उम्मीदवारों में से 1517 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 477 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. बेसिक साइंस भवन पार्ट वन में कुल 1586 उम्मीदवारों में से 1291 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 295 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. बेसिक साइंस पार्ट टू में कुल 1614 उम्मीदवारों में से 1254 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 360 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर बाहर से तीन पर्यवेक्षक आये थे, जबकि स्थानीय स्तर पर छह पर्यवेक्षक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें