27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसइबी में आज त्रिपक्षीय समझौता के लिए बैठक

रांची: जेएसइबी के बंटवारे के पूर्व कर्मचारी यूनियनों के साथ त्रिपक्षीय समझौता होना है. पांच से अधिक यूनियनों ने समझौता पर हस्ताक्षर कर दिये हैं. वहीं करीब आधा दर्जन यूनियनों ने हस्ताक्षर नहीं किये हैं. वह पहले अपनी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन चाहते हैं. 30 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में बोर्ड के […]

रांची: जेएसइबी के बंटवारे के पूर्व कर्मचारी यूनियनों के साथ त्रिपक्षीय समझौता होना है. पांच से अधिक यूनियनों ने समझौता पर हस्ताक्षर कर दिये हैं. वहीं करीब आधा दर्जन यूनियनों ने हस्ताक्षर नहीं किये हैं. वह पहले अपनी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन चाहते हैं. 30 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में बोर्ड के बंटवारे का प्रस्ताव आना है.

यही वजह है कि जेएसइबी अध्यक्ष एसएन वर्मा ने रविवार को अवकाश होने के बावजूद त्रिपक्षीय समझौता के लिए सभी यूनियनों के साथ बैठक बुलायी है. वह यूनियनों की आशंका का समाधान करेंगे और उसी समय हस्ताक्षर भी होंगे.

इधर, झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन की शनिवार को हुई बैठक में कहा गया कि बिना मांगें पूरी किये बगैर बोर्ड के बंटवारे का विरोध किया जायेगा. महामंत्री बैकुंठ नंदन सिंह ने कहा कि बोर्ड पहले सभी अनुबंध कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, मानव दिवस कर्मी को स्थायी करे. ऐसा नहीं करने पर हड़ताल की चेतावनी दी गयी है. बैठक में आशीष कुमार, रामायण तिवारी, कलाम आजाद आदि शामिल थे. झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी प्रशिक्षु संघ की बैठक में भी अनुबंधकर्मियों को स्थायी करने की मांग की गयी है. जानकारी महामंत्री वरुण सिंह ने दी.

झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 23 दिसंबर 2013 को ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जेएसइबी ने मानव दिवसकर्मी (अकुषल श्रमिक/आइ टीआइ. प्रशिक्षत ग्रीड/अनुबन्धकर्मियों को बोर्ड विखंडन के तीन माह के अन्दर स्वीकृत पदों की रिक्तियों के विरुद्घ नियमानुसार नियुक्ति का कार्य प्रारंभ करने व कर्मियों को नियमानुसार प्राथमिकता देने तथा बोर्ड विखंडन के बावजूद किसी कर्मी को कार्य से नहीं हटाने संबंधी समझौते का पत्र संघ को भेजा गया है.

पत्र में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के महाप्रबंधक-सह-मुख्य अभियंता से सत्यापित सूची/हस्ताक्षरित सूची उपलब्ध करायी जायेगी, किसी मानवदिवस कर्मी/संविदा कर्मी को विखंडन के कारण कार्य से नहीं हटाया जायेगा एवं विखंडन होने के तीन माह के अंतर्गत स्वीकृत पदों के रिक्तियों के विरुद्घ नियमानुसार नियुक्ति का कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

जेएसइबी की ओर से कर्मियों के सत्यापन को लेकर सचिव की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें बोर्ड की ओर से श्रम कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी उदय भूषण प्रसाद, संघ के कोषाध्यक्ष विजय सिंह व अमित कश्यप को रखा गया है.

सूची के सत्यापन को लेकर एक कैंप कार्यालय बोर्ड मुख्यालय में कमरा संख्या-203 को बनाया गया है. साथ ही आइटीआइ प्रशिक्षित ग्रिड कर्मियों के लिए भी एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें बोर्ड के पीके श्रीवास्तव, केपी महापात्र एवं अरुण कुमार शामिल हैं.

यह कमेटी 15 दिनों के अंदर आइटीआइ प्रशिक्षित कर्मियों से संबंधित सारी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष को उपलब्ध करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें