21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही नवनीत का ब्रेन मैपिंग कराने से इनकार

रांची: मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के बॉडीगार्ड व स्पेशल ब्रांच का सिपाही नवनीत तिवारी ने हथियार चोरी मामले में ब्रेन मैपिंग और नारको टेस्ट कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद 26 दिसंबर को हजारीबाग पुलिस उसे अहमदाबाद से ले आयी. उसे जेल भेज दिया गया है. इससे पहले सिपाही नवनीत तिवारी ने हजारीबाग कोर्ट […]

रांची: मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के बॉडीगार्ड व स्पेशल ब्रांच का सिपाही नवनीत तिवारी ने हथियार चोरी मामले में ब्रेन मैपिंग और नारको टेस्ट कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद 26 दिसंबर को हजारीबाग पुलिस उसे अहमदाबाद से ले आयी. उसे जेल भेज दिया गया है. इससे पहले सिपाही नवनीत तिवारी ने हजारीबाग कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर कहा था कि वह हर तरह का टेस्ट कराने के लिए तैयार है. इसमें ब्रेन मैपिंग, नारको और पॉलिग्राफी टेस्ट भी शामिल था.

कोर्ट के आदेश के बाद ही पुलिस नवनीत को अहमदाबाद स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी लेकर गयी थी. वहां सबसे पहले उसका पॉलिग्राफी टेस्ट कराया गया. इस दौरान पुलिस ने उससे करीब 100 सवाल पूछे. पर उसने ब्रेन मैपिंग और नारको टेस्ट कराने से इनकार कर दिया. पॉलिग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को भेजी जायेगी.

क्या है मामला
23 नवंबर की रात हजारीबाग स्थित पीएचडी के गेस्ट हाउस से मंत्री के बॉडीगार्ड इंदर कुमार छत्री और किशन राय की दो एके -47 व पांच मैगजीन में उसकी 150 गोलियां, नवनीत की सर्विस पिस्तौल और 35 गोलियां चोरी हो गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने नवनीत तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. 30 नवंबर की रात पुलिस को गेस्ट हाउस के पीछे झाड़ियों के बीच जमीन में गाड़ कर रखी दो एके-47 राइफल व 150 गोलियां मिली थी. दो दिन बाद पिस्तौल और उसकी गोलियां भी बरामद कर ली गयी. पूछताछ के दौरान नवनीत ने पुलिस के सामने बार-बार बयान बदला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें