14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस कमेटी की बैठक में जवाबदेह अधिकारी भेजे विभाग : स्पीकर

विस कमेटी की बैठक में जवाबदेह अधिकारी भेजे विभाग : स्पीकरस्पीकर ने बुलायी विस कमेटियों के सभापति और सदस्यों की बैठकमुख्य सचिव को दिया निर्देश, एजी की रिपोर्ट पर निष्पादन प्रतिवेदन तीन महीने के अंदर दें कमेटियों से कहा कि अंतिम प्रतिवेदन जरूर सौंपें, नियमावली व संकल्प का विश्लेषण करेंब्यूरो प्रमुख4रांची स्पीकर दिनेश उरांव ने […]

विस कमेटी की बैठक में जवाबदेह अधिकारी भेजे विभाग : स्पीकरस्पीकर ने बुलायी विस कमेटियों के सभापति और सदस्यों की बैठकमुख्य सचिव को दिया निर्देश, एजी की रिपोर्ट पर निष्पादन प्रतिवेदन तीन महीने के अंदर दें कमेटियों से कहा कि अंतिम प्रतिवेदन जरूर सौंपें, नियमावली व संकल्प का विश्लेषण करेंब्यूरो प्रमुख4रांची स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि विधानसभा की समितियों में विभाग की ओर से जवाबदेह पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाये़ समितियों को विभाग से पूछे गये सवाल के जवाब कम से कम दो दिन पूर्व मिल जाये़ं गुरुवार को स्पीकर दिनेश उरांव ने विधानसभा कमेटियों के सभापति व सदस्यों की अलग-अलग बैठक बुलायी़ बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा सहित वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे़ स्पीकर श्री उरांव का कहना था कि कमेटियाें की अनुशंसा स्पष्ट हो, जिससे सरकार को कार्रवाई करने में सुविधा हो़ उन्होंने मुख्य सचिव सहित वरीय अधिकारियों से कहा कि महालेखाकार के प्रतिवेदन पर वित्तीय समिति को समय पर विभाग का प्रतिवेदन मिले़ महालेखाकार को आपत्तियों के निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन तीन महीने के अंदर मिल जाये़ उन्हाेंने कमेटियों के सभापतियों से कहा कि सरकार के नियमावली, नियम, परिनियम व संकल्प की समीक्षा करे़ं इससे गड़बड़ी की संभावना कम होगी़ स्पीकर ने कहा कि समितियों को राज्य के बाहर व अंदर यात्रा के पूर्व तथ्यों की जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए़ इसके साथ कमेटियां अंतिम प्रतिवेदन जरूर समर्पित करे़ संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय का कहना था कि एजी की आपत्तियों का निराकरण करना चाहिए़ सरकार को भी समिति की अनुशंसा से असहमति हो, तो उसका भी उल्लेख कर समिति को सूचित कर देना चाहिए़ लोक लेखा के स्टीफन मरांडी ने कहा कि लोक लेखा समिति को उपसमिति में विभक्त किया जा सकता है़ सरकार के पदाधिकारियों के असहयोगात्मक रवैये के कारण एजी की आपत्तियों का निष्पादन नहीं हो पाता है़ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने भरोसा दिलाया कि बैठक में प्रधान सचिव से अलग कोई पदाधिकारी उपस्थित होते हैं, तो उन्हें पूरी तरह से अधिकृत किया जायेगा़ विभाग द्वारा समय पर जवाब देने की बात को सुनिश्चित किया जायेगा़ बैठक में समिति के सभापति स्टीफन मरांडी, निर्भय शाहबादी, राजकिशोर महतो, मेनका सरदार, फूलचंद मंडल, मनोज कुमार यादव, नवीन जायसवाल, सत्येंद्र नाथ तिवारी, अरुप चटर्जी, अशोक कुमार, जोबा मांझी, जय प्रकाश भाई पटेल, ताला मरांडी सहित कमेटी के सदस्य अनंत कुमार ओझा, अनिल मुरमू, सीता सोरेन, बादल पत्रलेख, जानकारी प्रसाद यादव, निर्मला देवी, राजकुमार यादव, योगेश्वर महतो व विरंची नारायण सहित कई विधायक शामिल हुए़ एक्शन टेकन नोट नहीं मिलने की बात उठी सभापतियों की बैठक में प्रधान महालेखाकार ने कहा कि लोक लेखा समिति और सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति ने जिन आपत्तियों पर प्रतिवेदन दिया है, उनमें से एक भी प्रतिवेदन पर एक्शन टेकन नोट महालेखाकार को नहीं मिला है़ इस बिंदु पर पीएजी ने चिंता जतायी़ इस पर योजना और वित्त सचिव ने कहा कि वह एक्शन टेकन नोट को महालेखाकार को उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें