11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नन बैंकिंग कंपनियों के 19 ठिकानों पर सीबीआइ का छापा

चार नन बैंकिंग कंपनियों के 19 ठिकानों पर सीबीआइ का छापाकंप्यूटरों का हार्ड डिस्क, स्कीम से संबंधित दस्तावेज और निवेश से जुड़े कागजात जब्त छापेमारी टीम में सीबीआइ के कई अधिकारियों समेत 50 कर्मी शामिलवरीय संवाददाता, रांचीसीबीआइ के एसीबी रांची ब्रांच ने गुरुवार को चार नन बैंकिंग कंपनियों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी […]

चार नन बैंकिंग कंपनियों के 19 ठिकानों पर सीबीआइ का छापाकंप्यूटरों का हार्ड डिस्क, स्कीम से संबंधित दस्तावेज और निवेश से जुड़े कागजात जब्त छापेमारी टीम में सीबीआइ के कई अधिकारियों समेत 50 कर्मी शामिलवरीय संवाददाता, रांचीसीबीआइ के एसीबी रांची ब्रांच ने गुरुवार को चार नन बैंकिंग कंपनियों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी झारखंड के घाटशिला के अलावा ओड़िशा और कोलकाता के विभिन्न शहरों में की गयी है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ की टीम ने चारों कंपनियों के कार्यालय, कंपनी के सभी निदेशकों के घरों पर छापेमारी की है. इस दौरान सीबीआइ की टीम ने कई कंप्यूटरों का हार्ड डिस्क, स्कीम से संबंधित दस्तावेज और निवेश से जुड़े कागजात जब्त किये. टीम में सीबीआइ के कई अधिकारियों समेत 50 कर्मी शामिल थे. जिन कंपनियों के कार्यालय पर छापेमारी की गयी है, उनमें विज जीएनटी ओवरसीज इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लि, मंगलम एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड, कोलकाता, इक्वीनोक्स लैंड प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड और संकेत इंवेस्टमेंट एंड मार्केटिंग लिमिटेड शामिल है.आरबीआइ व सेबी से रजिस्टर्ड नहींजिन कंपनियों के कार्यालय में सीबीआइ ने छापेमारी की है, वे कंपनियां आरबीआइ या सेबी में रजिस्टर्ड नहीं हैं. सीबीआइ के सूत्रों ने बताया कि इन कंपनियों के पास नन बैंकिंग कंपनी चलाने के लिए पर्याप्त दस्तावेज नहीं हैं.हाइकोर्ट के आदेश पर प्राथमिकीसीबीआइ ने हाइकोर्ट के आदेश पर नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की है. सीबीआइ घाटशिला थाना में दर्ज कांड संख्या-26/2013 की भी जांच कर रही है. कहां-कहां छापाझारखंड : घाटशिलाओड़िशा : अंगुल, भुवनेश्वरप बंगाल : कोलकाता, वीरभूम, चंदननगर, बिजपुर, पूर्वी मिदनापुर व 24 साउथ परगनाकिस-किस कंपनी पर छापाविज जीएनटी ओवरसीज इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमंगलम एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड, कोलकाताइक्वीनोक्स लैंड प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेडसंकेत इंवेस्टमेंट एंड मार्केटिंग लिमिटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें