एनएच 23 पर सड़क से ही जेपी उद्यान की बड़ी जमीन है. आस-पास के लोगों के मुताबिक उद्यान की जमीन 10 एकड़ से भी ज्यादा है. राज्य गठन के तुरंत बाद भी इस जमीन पर कब्जा का प्रयास किया गया था. रात में जेसीबी मशीन लगा कर जमीन को समतल किया जा रहा था, लेकिन बाद में सरकारी हस्तक्षेप के बाद मामला ठंडा पड़ गया. उसके बाद से यह जमीन यहां ऐसे ही पड़ी है. वर्षों से यहां जमीन ऐसे ही पड़ी हुई है, पर इसे देखनेवाला कोई नहीं है. सरकारी महकमा की नजर भी इस पर नहीं है. यही वजह है कि अब धीरे-धीरे इस पर कब्जा शुरू हो गया है. अंचल कार्यालय को इसकी जानकारी है, पर कुछ नहीं हो रहा है.
Advertisement
जेपी उद्यान की जमीन पर फिर होने लगा कब्जा
रांची : इटकी रोड पर डीएवी हेहल स्कूल (कटहल मोड़) के पहले स्थित जेपी उद्यान की जमीन पर फिर कब्जा होने लगा है. एक किनारे से इस जमीन से रास्ता भी निकाला जा रहा है, ताकि इसके पीछे की जमीन की खरीद-बिक्री का धंधा हो सके. एनएच 23 पर सड़क से ही जेपी उद्यान की […]
रांची : इटकी रोड पर डीएवी हेहल स्कूल (कटहल मोड़) के पहले स्थित जेपी उद्यान की जमीन पर फिर कब्जा होने लगा है. एक किनारे से इस जमीन से रास्ता भी निकाला जा रहा है, ताकि इसके पीछे की जमीन की खरीद-बिक्री का धंधा हो सके.
एनएच 23 पर सड़क से ही जेपी उद्यान की बड़ी जमीन है. आस-पास के लोगों के मुताबिक उद्यान की जमीन 10 एकड़ से भी ज्यादा है. राज्य गठन के तुरंत बाद भी इस जमीन पर कब्जा का प्रयास किया गया था. रात में जेसीबी मशीन लगा कर जमीन को समतल किया जा रहा था, लेकिन बाद में सरकारी हस्तक्षेप के बाद मामला ठंडा पड़ गया. उसके बाद से यह जमीन यहां ऐसे ही पड़ी है. वर्षों से यहां जमीन ऐसे ही पड़ी हुई है, पर इसे देखनेवाला कोई नहीं है. सरकारी महकमा की नजर भी इस पर नहीं है. यही वजह है कि अब धीरे-धीरे इस पर कब्जा शुरू हो गया है. अंचल कार्यालय को इसकी जानकारी है, पर कुछ नहीं हो रहा है.
क्या था पहले यहां
वन विभाग ने यहां जेपी उद्यान के लिए जमीन दी थी. इसमें जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा लगायी गयी थी. फाउंटेन भी लगाया गया था. वहीं यहां आनेवाले लोगों के लिए जगह-जगह बैठने की व्यवस्था भी की गयी थी. कई पौधे लगाये गये थे. एक कतार से कई कमरे भी बनाये गये थे. इन कमरों का इस्तेमाल गार्ड आदि किया करते थे. इसे आकर्षक व सुंदर उद्यान का रूप दिया गया था. आस-पास के अलावा दूर-दराज से भी लोग यहां टहलने आया करते थे.
उद्यान की मिट्टी खोद बना दिया तालाब
उद्यान की जमीन के पिछले हिस्से को दलालों ने खोद कर तालाब बना दिया है. जहां-तहां जेसीबी से बेतरतीब गड्ढे खोद दिये गये हैं. यहां से मिट्टी खोद कर दलालों ने बेच दिया. आस-पास के लोगों ने बताया कि पूरे इलाके में जमीन का लेबल ऊंचा करने के लिए इसी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement