राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रस्ताव तैयार करेंगे विवि शिक्षक (तसवीर ट्रैक पर है) विवि शिक्षकों ने भी मांगा वन रैंक वन पेंशन, उच्च शिक्षा के व्यवसायीकरण रोकने के लिए एकजुट हुए शिक्षकदो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन, कई प्रस्ताव पारितमुख्य संवाददाता, रांची देश भर के चुने हुए सेवानिवृत्त विवि शिक्षक व कार्यरत शिक्षकों का एक समूह राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को प्रस्तुत करेगा. इस प्रस्ताव के माध्यम से विवि शिक्षक उच्च शिक्षा के व्यवसायीकरण के बुरे प्रभाव से बचाने की सलाह भी देंगे. इस समिति में प्रो बी पार्थसारथी, डॉ बब्बन चौबे, प्रो मिथिलेश को शामिल किया गया है. यह निर्णय बुधवार को अॉल इंडिया फेडरेशन अॉफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स आर्गेनाइजेशन (एआइफ्रुक्टो) के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन पर लिया गया. रांची विवि अंतर्गत आर्यभट्ट सभागार में चल रहे इस सम्मलेन में उच्च शिक्षा के व्यवसायीकरण विषय पर विभिन्न पक्षों के बहस के बाद अंतिम दिन चार प्रस्ताव भी पारित किये गये. इनमें प्रस्ताव तैयार करने के अलावा केंद्र एवं राज्य सरकारों के अंतर्गत विवि व कॉलेज शिक्षकों का असमान पेंशन प्लान है, जिससे शिक्षकों के हितों की रक्षा नहीं हो पा रही है. इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर इस पर आंदोलन कर सरकार के एक समान पेंशन स्कीम लागू करने के लिए दवाब दिया जायेगा. सभी विवि व कॉलेज शिक्षकों को एक समान हेल्थ इंश्यूरेंस मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार पर दवाब देना अौर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वन रैंक वन पेंशन स्कीम लागू करने के लिए सरकार को बाध्य करना शामिल है. आज अंतिम दिन सत्र की अध्यक्षता प्रो राम सिंह ने की. प्रो बी पार्थसारथी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सम्मेलन में यह बात उभर कर अायी कि प्रत्येक राज्य के पेंशन व अन्य सुविधाअों में असमानता है. पंजाब में राज्य सरकार द्वारा पेंशन एवं अन्य सुविधाअों से वंचित किये जाने पर दुख अौर क्षोभ प्रकट किया गया. झारखंड के शिक्षकों का बकाया भुगतान के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया गया. कार्यक्रम में डॉ बब्बन चौबे, डॉ एमपी शर्मा, डॉ एनपी सिंह, डॉ मिथिलेश, डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ श्रीप्रकाश, डॉ राम सिंह, डॉ पार्थसारथी, डॉ सीके सिन्हा, डॉ आनंद कुमार ठाकुर सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय शक्षिा नीति पर प्रस्ताव तैयार करेंगे विवि शक्षिक (तसवीर ट्रैक पर है)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रस्ताव तैयार करेंगे विवि शिक्षक (तसवीर ट्रैक पर है) विवि शिक्षकों ने भी मांगा वन रैंक वन पेंशन, उच्च शिक्षा के व्यवसायीकरण रोकने के लिए एकजुट हुए शिक्षकदो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन, कई प्रस्ताव पारितमुख्य संवाददाता, रांची देश भर के चुने हुए सेवानिवृत्त विवि शिक्षक व कार्यरत शिक्षकों का एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement