तोरपा: तपकारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कालेट गांव में माठु गुड़िया उर्फ चुटू पाहन (48 वर्ष) की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी. वह उसी गांव का रहनेवाला था. घटना गुरुवार रात आठ बजे की बतायी जाती है.
ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी में एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार कालेट गांव में क्रिसमस को लेकर नाच-गाना चल रहा था. इसी बीच गांव में मेहमानी में आया हेरमन गुड़िया नशे में धुत होकर कार्यक्रम में पहुंचा. वहां किसी बात को लेकर उसकी माठु गुड़िया से कहासुनी हो गयी.
इसके बाद मामला शांत हो गया. थोड़ी देर बाद ग्रामीणों को माठु की हत्या की खबर मिली. ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उनकी नजर हेरमन पर पड़ी. वह खून से लथपथ था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर बांध दिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे तपकारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.