Advertisement
आरती कुजूर हो सकती हैं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष
रांची: भाजपा नेत्री आरती कुजूर को बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूचना है कि इनके नाम को लेकर सरकार में सहमति बन चुकी है. सरकार की ओर से आयोग में सदस्यों के रिक्त पड़े पदों के नाम भी तय कर लिये गये हैं. वहीं महिला आयोग में भी रिक्त पड़े दो […]
रांची: भाजपा नेत्री आरती कुजूर को बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूचना है कि इनके नाम को लेकर सरकार में सहमति बन चुकी है. सरकार की ओर से आयोग में सदस्यों के रिक्त पड़े पदों के नाम भी तय कर लिये गये हैं. वहीं महिला आयोग में भी रिक्त पड़े दो सदस्यों के लिए नाम तय किये जा चुके हैं.
जल्द ही सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की जा सकती है.
बोर्ड-निगम के पुनर्गठन में तेजी: सरकार के स्तर पर अप्रैल माह में बोर्ड-निगम का गठन कर लेने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार की ओर से प्रदेश स्तर पर 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति का भी गठन किया जाना है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी में लंबे समय से जुड़े प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद को समिति का उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है.
40 सदस्यीय कमेटी में भाजपा से जुड़े 20 कार्यकर्ताओं को स्थान देने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर सरकार ने संगठन से नाम मांगे हैं. वहीं रियाडा, बियाडा, आयडा और एसपीयाडा को खत्म कर राज्यस्तर पर बननेवाले राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकार का स्वरूप भी तैयार कर लिया गया है. प्राधिकार के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे. इसमें तीन सीइओ का पद होगा, जिन्हें राज्यमंत्री का दरजा होगा. सरकार सीइओ के इन तीन पदों पर झाविमो से भाजपा में आये तीन विधायकों को एडजस्ट कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement