निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्म उपलब्ध है. चार अप्रैल को परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि घोषित की गयी है. हालांकि पिछले पांच दिन से विभाग की वेबसाइट काम नहीं कर रही है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फार्म भरने से वंचित हो गये हैं. इस बारे में परीक्षार्थियों ने रिक्तियों के लिए निकाले गये विज्ञापन में उल्लेखित टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करायी थी, पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी.
रविवार को भी वेबसाइट नहीं खुलने की वजह से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परेशान हुये. परीक्षा फार्म भरने के इच्छुक युवाओं ने अखबारों के दफ्तर में फोन कर अपनी व्यथा कही. प्रभात खबर द्वारा मामले में झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार से इस बारे में पूछा गया. श्री पुरवार ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं था. वेबसाइट नहीं खुलना गंभीर मसला है. इसकी जांच कराने के बाद आवश्यक होने पर फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ायी जा सकती है. सोमवार को गड़बड़ी का पता लगा कर फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद निर्णय किया जायेगा.