Advertisement
खुद पाइप की मरम्मत करायी, तब मिला पानी
एक सप्ताह से पानी के लिए परेशान थे गढ़ा टोली के 500 घरों के लोग रांची : कांटाटोली-कोकर मुख्य सड़क किनारे स्थित गड्ढा टोली के 500 घरों के लोग पिछले एक सप्ताह से पानी के लिए परेशान थे. जब सभी लोग पानी नहीं आने का कारण ढूंढ़ने निकले, तो पता चला कि मुख्य सड़क के […]
एक सप्ताह से पानी के लिए परेशान थे गढ़ा टोली के 500 घरों के लोग
रांची : कांटाटोली-कोकर मुख्य सड़क किनारे स्थित गड्ढा टोली के 500 घरों के लोग पिछले एक सप्ताह से पानी के लिए परेशान थे. जब सभी लोग पानी नहीं आने का कारण ढूंढ़ने निकले, तो पता चला कि मुख्य सड़क के किनारे पानी का पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है. इस कारण गढ़ा टोली, रविदास मुहल्ला व कुरैशी मुहल्ला सहित संबंधित इलाके के लोगों को पानी नहीं मिल रहा था. गढ़ा टोली के अनुराग कश्यप ने कहा कि शनिवार को हमलोगों ने अपने खर्च पर पाइपलाइन की मरम्मत करायी, तब जाकर पानी मिलना शुरू हुआ.
टेलीफोन केबल मरम्मत के समय पानी का पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. स्थानीय लोगों ने कहा कि केबल बनाने के क्रम में प्लास्टिक का पाइप आग की चपेट में आने से गल गया था. इस कारण पानी नहीं मिल रहा था.
मुहल्ले में हैं दो चापानल एक दो महीने से खराब
मुहल्ले में दो चापानल हैं. इसमें से एक दो महीने से खराब है. खराब पड़े चापानल की जगह दूसरा नया चापानल लगाया जा रहा था, लेकिन जमीन के नीचे पत्थर मिल जाने से इसे नहीं गाड़ा गया. लोगों ने कहा कि जिस दिन सप्लाई पानी नहीं आता है, उस दिन हमें पानी के लिए काफी परेशानी होती है. मुहल्ले में लगे दूसरे चापानल में खारा पानी आने के कारण लोग खाने बनाने में इसका उपयोग नहीं करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement