11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी खर्च पर होगा कुंती का इलाज

टंडवा/रांची: टंडवा स्थित मिश्राैल की बीमार कुंती के इलाज व आर्थिक मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ ही कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व व्यवसायी आगे आये हैं. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह मिश्रौल पहुंच कर बीमार कुंती व उसकी मां से मिले. […]

टंडवा/रांची: टंडवा स्थित मिश्राैल की बीमार कुंती के इलाज व आर्थिक मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ ही कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व व्यवसायी आगे आये हैं. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह मिश्रौल पहुंच कर बीमार कुंती व उसकी मां से मिले. उन्होंने कहा कि कुंती काे मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान याेजना के तहत ढाई लाख रुपये दिये जायेंगे. कुंती के इलाज में हरसंभव सहयोग किया जायेगा. सरकारी लाभ दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने अपने वेतन से बीमार कुंती को हर माह 500 रुपये आर्थिक सहयोग देने की घाेषणा की.
वेल्लाेर भेज कराऊंगा इलाज
विधायक गणेश गंझू ने कहा है कि रांची के कुछ डॉक्टरों से बात हुई है. कुंती काे पहले रांची ले जाकर इलाज कराया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो वह अपने खर्च से वेल्लाेर भेज कर उसका इलाज करायेंगे. विधायक ने पीड़िता की मां को सरकारी सहायता दिलाने का भी भराेसा दिलाया है.
इन्हाेंने दी आर्थिक मदद
टंडवा के उपप्रमुख बबलू मुंडा 11000
आम्रपाली संचालन समिति के प्रेम विकास व बिंदु गंझू 10000
टंडवा जिप सदस्य अनीता 10000
हंटरगंज की गोसाईंडीह पंचायत की मुखिया प्रेम सिंह 5000
झाविमो के संजय श्रीवास्तव 2000
आजसू के नंदा थापा 2500
संजीत गुप्ता 2100
रूदेश नायक, वीरेंद्र कुमार 1000
जितेंद्र कुमार 1000
जिप सदस्य दुलार साव 1000
शिक्षक नीरज मिश्रा 1000
ब्लूमिंग बर्ड स्कूल मिश्रौल के प्राचार्य सूरज मिश्रा 500
50,000 रुपये से अधिक की मदद मिली
जिले के कई पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायियों ने भी कुंती के इलाज के लिए 50,000 रुपये से अधिक की मदद की है. वहीं ब्लूमिंग बर्ड स्कूल मिश्रौल की बाल संसद के बच्चों ने प्रत्येक माह पांच सौ रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा सिमडेगा व राज्य के कई जगहों से भी लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें