13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेलीमार्केट की छह दुकानों में लगी आग

रांची : डेलीमार्केट की छह दुकानों में मंगलवार दोपहर 2़ 30 बजे आग लग गयी़ इस अगलगी में लाखों रुपये के सब्जी जल गये़ तीन दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका़ कूड़े में लगी आग से यह घटना घटी. समाचार लिखे जाने तक डेली मार्केट थाना में नुकसान से संबंधित आवेदन […]

रांची : डेलीमार्केट की छह दुकानों में मंगलवार दोपहर 2़ 30 बजे आग लग गयी़ इस अगलगी में लाखों रुपये के सब्जी जल गये़ तीन दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका़ कूड़े में लगी आग से यह घटना घटी. समाचार लिखे जाने तक डेली मार्केट थाना में नुकसान से संबंधित आवेदन किसी ने नहीं दिया है़ बताया जाता है कि डेलीमार्केट के पीछे पूरे बाजार का कूड़ा डंप किया जाता है़ लोगों ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने जलता हुआ सिगरेट या बीड़ी फेंक दिया होगा़, जिसके कारण आग लगी़ हवा के कारण आग फैल गयी. पहले एक दुकान फिर अन्य दुकानों में आग लग गयी. इससे पूरे डेलीमार्केट में अफरा-तफरी मच गयी़ लोग इधर-उधर भागने लगे़ .

सूचना मिलने के आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची़ सड़क कम चौड़ी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी अंदर नहीं जा सकी़ मेन रोड में गाड़ी लगा कर पाइप अंदर ले जाकर आग पर काबू पाया जा सका़.

किसकी-किसकी दुकान में लगी आग : एनामुल, मो इमरान, अब्दुल रकीब, साजन, हाजी नौशाद, तबरेज की दुकान जल गयी. नगड़ी, इटकी, बेड़ो से आकर सब्जी बेचनेवाली महिलाएं भी सामान बेचने के बाद वहीं रख कर चली जाती है़ं उनका भी 12 हजार का माल जल गया़ दुकानदारों के हिसाब से तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है़ डेलीमार्केट दुकानदार सहयोग समिति के सचिव मो शमीम ने बताया कि 50 हजार से अधिक का नुकसान नहीं हुअा है़ जिस समय आग लगी, उस समय अधिकतर दुकानदार सामान बेच चुके थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें