इंडेन के डीजीएम एके गुप्ता ने वितरकों से कहा कि इस योजना पर ध्यान देकर काम करें. मौके पर वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश सरोज, प्रबंधक हरीश दीपक, फील्ड ऑफिसर रीना, उमेश राय, जयंत मुंजाल, दिनेश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह, आलोक सिंह, अमित कुमार, डॉ रवि भट्ट आदि उपस्थित थे.
Advertisement
जरूरतमंदों तक पहुंचाएं गैस कनेक्शन : दहिया
रांची : झारखंड में कुल हाउस होल्ड की संख्या 62 लाख है. इसमें से 35 लाख बीपीएल हाउस होल्ड हैं, जबकि कुल एलपीजी कनेक्शन की संख्या 19 लाख है. अब भी कई परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं पहुंच सका है. हमारा दायित्व है कि जरूरतमंदों को गैस कनेक्क्शन उपलब्ध करायें. उक्त बातें इंडियन ऑयल […]
रांची : झारखंड में कुल हाउस होल्ड की संख्या 62 लाख है. इसमें से 35 लाख बीपीएल हाउस होल्ड हैं, जबकि कुल एलपीजी कनेक्शन की संख्या 19 लाख है. अब भी कई परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं पहुंच सका है. हमारा दायित्व है कि जरूरतमंदों को गैस कनेक्क्शन उपलब्ध करायें. उक्त बातें इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक आरएस दहिया ने कही. वे बीएनआर होटल में इंडेन संभागीय कार्यालय रांची द्वारा आयोजित वितरक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल के बाद प्रधानमंत्री उज्जवला स्कीम शुरू हो रही है. इसके तहत कमजोर तबके के लोगों को गैस कनेक्शन देना है.
इंडेन के डीजीएम एके गुप्ता ने वितरकों से कहा कि इस योजना पर ध्यान देकर काम करें. मौके पर वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश सरोज, प्रबंधक हरीश दीपक, फील्ड ऑफिसर रीना, उमेश राय, जयंत मुंजाल, दिनेश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह, आलोक सिंह, अमित कुमार, डॉ रवि भट्ट आदि उपस्थित थे.
अदिति गैस को मिला बेस्ट डिस्ट्रीब्यूटर का अवार्ड : बेस्ट डिस्ट्रीब्यूटर का अवार्ड अदिति गैस को मिला है. वहीं सर्वाधिक 19 किलो गैस की बिक्री के लिए इंद्रप्रस्थ गैस तथा सर्वाधिक गैस कनेक्शन देने के लिए बुंडू गैस को अवार्ड मिला.
वार्ड 8, 12, व 40 में भी वितरित : वार्ड नं आठ के 22 बीपीएल लाभुकों को वार्ड पार्षद संगीता देवी ने गैस का सिलिंडर दिया. वार्ड नं 12 की पार्षद पूनम देवी ने बीपीएल लाभुकों को सिलिंडर का वितरण किया. वार्ड- 40 में पार्षद सुमन देवी ने 24 बीपीएल परिवारों के बीच नि:शुल्क रसोई गैस का वितरण किया. वार्ड नं 10 एवं सात के 20 बीपीएल लाभुकों को मंगलवार को गैस सिलिंडर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement