रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 व 30 मार्च को होगी. इसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी राम विचार नेताम, सांसद, विधायक के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री व प्रदेश पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी.
पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने को लेकर रणनीति बनायी जायेगी.
केंद्र व राज्य सरकार ने गांव, गरीब व किसान के विकास को लेकर कई योजनाएं बनायी हैं. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जमशेदपुर से पंचायती राज के मॉडल की लांचिंग करेंगे. पंचायतों के विकास को लेकर केंद्र ने प्रत्येक पंचायत पर 80 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. पार्टी ने डॉ भीम राव अांबेडकर की जंयती पर 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है. इसके तहत सरकार और पार्टी को जनता से जोड़ने का काम किया जायेगा.