13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटोत्सव 2016 का रंगारंग समापन, मोहित के गीत ने बांधा समा

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रविवार को बीटोत्सव 2016 का समापन हो गया़ अंतिम दिन गायक मोहित चौहान के गीतों का जादू बीआइटी के छात्र-छात्राओं के सिर चढ़ कर बोला. इसके अलावा कई प्रतियोिगताएं भी हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने हुनर दिखाये. रांची: बीटोत्सव 2016 का रविवार को रंगारंग समापन हो गया. पार्श्व और इंडी पोप गायक […]

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रविवार को बीटोत्सव 2016 का समापन हो गया़ अंतिम दिन गायक मोहित चौहान के गीतों का जादू बीआइटी के छात्र-छात्राओं के सिर चढ़ कर बोला. इसके अलावा कई प्रतियोिगताएं भी हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने हुनर दिखाये.
रांची: बीटोत्सव 2016 का रविवार को रंगारंग समापन हो गया. पार्श्व और इंडी पोप गायक मोहित चौहान ने अपने गीतों से बीटोत्सव के अंतिम दिन सभी को बांधे रखा. उन्होंने इंडियन पोप सांग समेत कई फिल्मों के गीत गाये. डूबा…डूबा…., पहली नजर में दूरी थी…., मसक्कली..मसक्कली, तूने जो न कहा, तुझको पाया…, फिर से उड़ चला और खून चला… जैसे गीतों की प्रस्तुति से उन्होंने आयोजन में चार चांद लगा दिये. सिल्क रूट से पार्श्व संगीत के क्षेत्र में आये मोहित ने बूंदे और पहचान एलबम के गीतों को भी प्रस्तुत किया.
सनत और निवेदिता मिस्टर और मिस बीटोत्सव बने
इससे पहले आज दिन भर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये. बीटोत्सव को लेकर मिस्टर एंड मिस बीटोत्सव का खिताब बीआइटी मेसरा के ही सनत और निवेदिता ने जीता. टॉकिज नामक प्रतियोगिता में एनआइटी जमशेदपुर की टीम संघर्ष को पुरस्कार मिला. इस प्रतियोगिता में कैमरे से ऊपर उठ कर, यू क्विट आइ क्विट, इनफिनिटी गार्थ, कॉमिक्स केम एलाइव जैसे विषय पर प्रस्तुति दी गयी. केसीसी जमशेदपुर की ओर से आइ क्विट की प्रस्तुति दी गयी. नैनीताल के बायस संस्था के ऋषि ने भी इसमें पुरस्कार जीता. कैरिकेचर में चित्रकारी के जरिये अपनी पसंदीदा तस्वीरें प्रतिभागियों ने बनाये. अकॉस्टिक अलकेमी में बीटोत्सव को लेकर ईस्टर्न, वेस्टर्न और इंस्ट्रूमेंटल संगीत प्रस्तुत किये गये. प्रसिद्ध हालीवुड फिल्म जुमानजी पर आधारित इवेंट और बोर्ड गेम भी आयोजित किये गये. आकृत डांस अकादमी की ओर से सालसा वर्कशाप का आयोजन भी किया गया.
प्रदीप श्रीवास्तव का व्याख्यान : बीटोत्सव को लेकर जूनियर चैंबर इंटरनेशनल की ओर से पुरस्कृत प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का ‌व्याख्यान भी हुआ. उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कैसे एसिड रेन समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं. उन्होंने व्यंग्य के जरिये नैनो टेक्नोलाजी तथा अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी अपने अनुभव शेयर किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें