13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ: मृत पशु व्यापारियों के परिजन से मिले सुखदेव व बाबूलाल मरांडी, कहा सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे

हेरहंज/बालूमाथ: दोनों दलों के नेता मजलूम अंसारी और मो इम्तियाज के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही आर्थिक सहयोग किया. पशु व्यापारी मजलूम और इम्तियाज की 17 मार्च की देर रात हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके पांच आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. […]

हेरहंज/बालूमाथ: दोनों दलों के नेता मजलूम अंसारी और मो इम्तियाज के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही आर्थिक सहयोग किया. पशु व्यापारी मजलूम और इम्तियाज की 17 मार्च की देर रात हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके पांच आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
बाबूलाल मरांडी ने दोनों मृतकों के निकट परिजन को पार्टी फंड से 50-50 हजार रुपये देने का एलान किया. ज्ञात हो कि मजलूम की चार बेटी और एक बेटा है. जेवीएम सुप्रीमो के साथ जेवीएम विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, स्थानीय विधायक प्रकाश राम, भूतपूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी थे.
चंदवा थाना प्रभारी ने दुर्व्यवहार किया : मृतक के भाई मो अफजल अंसारी ने इन्हें बताया की वे एनएच-99 पर शांतिपूर्वक हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे, तो चंदवा थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने उनसे दुर्व्यवहार किया. मरांडी ने उनकी मांगों को जायज ठहराया और कहा कि वे सड़क से सदन तक उनकी लड़ाई लड़ेंगे. सरकार नहीं मानी, तो वे विधानसभा भी घेरेंगे. मरांडी ने मामले की जांच सीबीआइ या एसआइटी से कराने की मांग की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भगत ने सरकार से मांग की कि मजलूम की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजा दें. मजलूम की पत्नी को भगत ने 20 हजार और हामिद मलिक ने 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. सुखदेव भगत ने कहा है कि झारखंड में जंगल राज का माहौल कायम हो गया है़ राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है़ सरकार संवेदनहीन है़ .
विधि व्यवस्था ठीक नहीं : कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने हत्या की निंदा की़ श्री आलम ने कहा है कि राज्य में विधि व्यवस्था ठीक नहीं है. इसके लिए पूरी तरह राज्य सरकार जिम्मेदार है.
सरकार सुरक्षा देने में अक्षम : झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक के प्रदेश प्रवक्ता केपी अहमद ने राज्यपाल से सरकार को बरखास्त करने की मांग की़ उन्होंने कहा कि सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी अल्पसंख्यक आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को दी गयी है.
आज बालूमाथ जायेगा माले का दल : माले और ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम का दल बालूमाथ जाकर मामले की जांच करेगा. दल में विधायक राजकुमार यादव भी शामिल हैं.
फोरम के जुगल पाल, रवींद्र राम व अनिल अंशुमन ने बताया कि पूरी घटना को एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया है.
सरकार के संरक्षण में हो रही घटनाएं
मरांडी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये घटनाएं सरकार के संरक्षण में हो रही हैं. सरकार मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे जघन्य अपराध करवा रही है. वहीं, प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड में ऐसी घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. वर्ष 2014 में प्रदेश में महज 15 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, लेकिन रघुवर दास के नेतृत्ववाली सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में 55 सांप्रदायिक घटनाएं घट चुकी हैं. इसमें 20 घटना पशु व्यापार से जुड़ी हैं.
पशु का व्यापार अपराध नहीं : मरांडी ने कहा कि व्यापारी यदि पशु को एक हाट से दूसरे हाट ले जाते हैं, तो यह कोई अपराध नहीं है. यह प्रतिबंधित भी नहीं है. मजलूम और इम्तियाज के हत्यारों ने जघन्य अपराध किया है.
ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन (आमया) ने राज्य सरकार से बालूमाथ में दो पशु चरवाहों की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका देने की घटना की रिटायर्ड जजों की विशेष समिति से जांच कराने की मांग की है़ आमया के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि दोनों चरवाहों की सोची-समझी साजिश के तहत नृशंस हत्या की गयी है़ इसमें कई अतिवादी संगठनों की संलिप्तता है़ यदि समुचित कार्रवाई नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा़ बैठक में माे फुरकान, लतीफ आलम, मो इमरान, इस्मे आजम आदि मौजूद थे.
मामले की न्यायिक जांच हो : जदयू
जदयू नेताओं ने रविवार को बालूमाथ का दौरा किया. पार्टी के लातेहार जिलाध्यक्ष नेजामुद्दीन अंसारी व जिला प्रभारी अर्जुन गिरी गोसाईं ने पीड़ित परिवारों से मिल कर घटना की जानकारी लेते हुए उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. जदयू के मीडिया प्रभारी जफर कमाल ने कहा कि भाजपा नीत सरकार समाज में वैमनस्यता फैला कर सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहती है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने, न्यायिक जांच कराने व पीड़ित परिवार को दस-दस लाख मुआवजा देने की मांग की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें