रांची: उत्पाद विभाग ने नामकुम के खरसीदाग में अवैध शराब की फैक्टरी में छापेमारी की. छापेमारी में फैक्टरी से भारीमात्रामें अवैध शराब जब्त की गयी, वहां मुख्य सरगना नरेश सिंधिया समेत तीन मजदूर रामू खड़िया, मंगरा मुंडा व हरिनाथ पाहन को गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर के अनुसार जब्त शराब की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि बड़ा दिन व नये वर्ष के पूर्व अवैध शराब को बाजार में खपाने की तैयारी थी. विभाग की यह बड़ी सफलता है. छापेमारी में एक मारुति वैन (जेएच 03सी-9502) भी जब्त की गयी है. पुलिस के अनुसार नरेश सिंधिया, प्रह्वाद सिंधिया व मनोज सिंधिया (तीनों भाई) इस कारोबार में लगे हुए हैं. दो भाई पहले भी जेल जा चुके हैं. शराब ग्रामीण इलाके में खपाने की तैयारी थी.
जो सामान जब्त हुए
दस बड़े गैलन में करीब 350 लीटरकच्चास्प्रीट, विभिन्न ब्रांडों की 91 पेटी नकली शराब, कैरामेल, भारीमात्रामें खाली बोतल, रैपर व ढक्कन.
इन कंपनियों के थे ब्रांड
बरामद रैपर में मैकडोवेल, रॉयल चैंप, ऑफिसर च्वाइस, कान्टेंसा.
छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी : नेतृत्व दारोगा सुधीर कुमार कर रहे थे. टीम में विश्वनाथ राम, रजनीश कुमार, अवध बिहारी सिंह, अरुण कुमार, झमन कुजूर व सशस्त्र बल शामिल थे