रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद सोमवार की देर शाम रांची पहुंचे. दोनों मंगलवार को सरकार में शामिल कांग्रेस के मंत्रियों और पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे.
कांग्रेस के आला नेता सरकार और संगठन के समन्वय को लेकर पार्टी नेताओं से उनकी राय जानेंगे.
सूचना के मुताबिक, दिन के 11.30 बजे से विधायकों की बैठक होगी. विधायकों से कांग्रेस के मंत्रियों और सरकार के कामकाज को लेकर फीडबैक ली जायेगी. इसके बाद पार्टी नेता सरकार में शामिल सभी चार मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. केंद्रीय मंत्री श्री रमेश विभागीय अधिकारियों के साथ भी बैठक में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के तिथिवार कार्यक्रम
24 दिसंबर : सुबह 9.30 बजे नाबार्ड के साथ बैठक. 11.30 बजे कार्डिनल से भेंट. दो बजे मंत्री गीताश्री उरांव व चार बजे मंत्री चंद्रशेखर दुबे से भेंट. छह बजे टाटा स्टील के अफसरों के साथ बैठक.
25 दिसंबर : सुबह 10.30 बजे मंत्री योगेंद्र साव, 11.30 बजे मंत्री अब्दुल मन्नान व 12.30 मंत्री राजेंद्र सिंह के साथ होटल अशोक में बैठक. शाम 7.35 बजे दिल्ली जायेंगे.