ग्रामीणों ने प्रति डिसमिल 500 रुपये, प्रभावित किसानों को राशन कार्ड व राशन उपलब्ध कराने, अंचल कार्यालय में भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों पर लगाम लगाने की मांग की. मांगों पर कार्रवाई न होने पर प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी भी दी. मौके पर जिप सदस्य आरती कुजूर, राजेश कच्छप, मुखिया रमेश मुंडा, महादेव मुंडा, पंसस अंजलि लकड़ा, अनिता देवी, मंगल मुंडा, पुरेंद्र मुंडा, निखिल नायक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
एनएच-33 11 बजे से 12 बजे तक जाम रहा. जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बाद में नामकुम बीडीओ गौरीशंकर शर्मा के समझाने व मुआवजे का जल्द भुगतान के आश्वासन के बाद जाम को हटा लिया गया.
घायलों का इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. घटना शाम करीब चार बजे की है. दोनों परयागो से घुघरी वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में वे बाइक से गिर गये.