11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में प्रेमी युगल ने जहर खाया, मौत

रांची : घर से भाग कर शादी करनेवाले गोड्डा के प्रेमी युगल ने पुलिस हिरासत में अरगोड़ा थाने में जहर खाकर आत्महत्या कर ली़ घटना मंगलवार तड़के करीब सात बजे की है़ प्रेमी युगल पूजा कुमारी (17) और माे गफ्फार आलम (26) गोड्डा जिले के महगामा स्थित भांजपुर के रहनेवाले थे़ दोनों 15 जनवरी को […]

रांची : घर से भाग कर शादी करनेवाले गोड्डा के प्रेमी युगल ने पुलिस हिरासत में अरगोड़ा थाने में जहर खाकर आत्महत्या कर ली़ घटना मंगलवार तड़के करीब सात बजे की है़ प्रेमी युगल पूजा कुमारी (17) और माे गफ्फार आलम (26) गोड्डा जिले के महगामा स्थित भांजपुर के रहनेवाले थे़ दोनों 15 जनवरी को ही घर से भागे थे़ रांची में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के टुंगरीटोला में किराये के मकान में रह रहे थे़ घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने एएसआइ कनक लता, सुशील सिंह और हाजत के पहरा में तैनात पुलिसकर्मी इंद्र भूषण मिश्रा को निलंबित कर दिया है.
सूचना मिलने के बाद आयी थी गोड्डा पुलिस : गोड्डा जिले के महगामा स्थित भांजपुर निवासी पूजा 15 जनवरी से अपने घर से गायब थी़ परिजनों ने 16 जनवरी को महगामा थाने में उसके अपहरण का केस दर्ज कराया था़ प्राथमिकी में पूजा की उम्र 17 वर्ष बतायी गयी थी़ जांच के दौरान गोड्डा पुलिस को पता चला कि पूजा को लेकर माे गफ्फार आलम रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित टुंगरीटोला में किराये के मकान में रह रहा है़ दोनों ने शादी कर ली है़ गोड्डा एसपी के निर्देश पर सोमवार को गोड्डा डीएसपी (मुख्यालय) राजा मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम अरगोड़ा पहुंची. अरगोड़ा पुलिस के सहयोग से पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया़ इसके बाद दोनों को अरगोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया़ माे गफ्फार आलम को अरगोड़ा थाने में हाजत में बंद कर दिया गया़ पुलिस ने पूजा को हाजत के बगल में स्थित कमरे में रखा़ मंगलवार सुबह करीब 6: 30 बजे पूजा कमरे से बाहर निकली़ इधर- उधर टहलने के बाद हाजत के पास पहुंच गयी और मो गफ्फार को एक पुड़िया दे दिया. इसमें जहर था़ जहर खाने के बाद मो गफ्फार ने एक बोतल पानी पी लिया़
थाना में प्रेमी युगल …
इसके बाद पूजा थाने के रिकॉर्ड रूम में आकर बैठ गयी. थोड़ी देर बाद वह छटपटाने लगी. पहले पुलिसकर्मियों ने समझा उसे मिरगी का दौरा पड़ा है़ थोड़ी देर बाद पुलिस ने देखा कि हाजत में बंद मो गफ्फार भी छटपटा रहा है़ इसके बाद पुलिस को अहसास हुअा कि दोनों ने कीटनाशक खा लिया है़ पुलिस आनन-फानन में दोनों को लेकर हरमू अस्पताल पहुंची़ वहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को रिम्स भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया़ मेडिकल बोर्ड ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों का पोस्टमार्टम किया़
सीसीटीवी की हुई जांच
सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी किशोर कौशल, हटिया एसपी प्रशांत आनंद और सदर डीएसपी अरगोड़ा थाना पहुंचे. अरगोड़ा थाने में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की़ पाया गया कि पूजा ने ही मो गफ्फार को जहर दिया
था़ इससे पहले पूजा जहर खा चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें