अनुसंधान प्रशिक्षण स्कूल झारखंड में खोलने का श्रेय मुख्यमंत्री रघुवर दास को जाता है़ उदघाटन के दौरान सीआइडी आइजी संपत मीणा, एफएसएल के कार्यकारी निदेशक वसीर अहमद, सीआइडी एसपी नरेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, जया राय, एएसपी अनुरंजन किसपोट्टा, सिटी एसपी किशोर कौशल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे़.
अभी इस स्कूल के लिए एसपी की पोस्टिंग नहीं की गयी है़ डीएसपी अभय कुमार झा ने बताया कि डीआइजी ऑफिस में अनुसंधान प्रशिक्षण स्कूल को अस्थायी रूप से खोला गया है़ भविष्य में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(एफएसएल ) मुख्यालय होटवार में इसका भवन बनेगा़ भवन बनते ही स्कूल वहां शिफ्ट हो जायेगा़ प्रशिक्षणार्थी केे लिए झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सामने बने स्टॉफ क्वार्टर को हॉस्टल बनाया गया है़