रांची : सदन में सोमवार को गरीबों तक सार्वजनिक वितरण के तहत अनाज नहीं मिलने का मामला उठा़ इस पर विभागीय मंत्री सरयू राय ने कहा कि गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है, यह शर्म की बात है़.
श्री राय ने कहा कि पलामू को लेकर शिकायत मेरे पास भी पहुंची थी़ डीसी और एसडीओ से बात भी की थी़ इसकी जांच करायी जायेगी़ अगर लापरवाही हुई है, तो कार्रवाई होगी़ उन्होंने सचिव को कार्रवाई का निर्देश दिया़ सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस मामले में सदन को सूचना दी़ विधायक राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि छत्तपुर प्रखंड के कई गांवों में गरीबों को अक्तूबर से तीन महीने का अनाज नहीं मिला है़ नक्सल प्रभावित इलाके में गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है़ यह गंभीर मामला है़ वहीं विमला प्रधान ने कहा कि कुरडेग मेें कोरबा आदिम जनजाति के लोगों को महीनों से अनाज नहीं मिला है़ बीडीओ से बात करने पर पता चला कि जिला से ही अनाज नहीं आया है़ यह गंभीर मामला है़.
950 कार्ड फरजी बन गया : नवीन : विधायक नवीन जायसवाल ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 43 मेें 1650 कार्ड बना है़ कैंप लगा कर कार्ड बांटा गया़ 950 लोग कार्ड लेने नहीं पहुंचे़ यह कार्ड मेरे घर पर ही रखा है़ यह फरजी कार्ड बन गया है़ विभाग चाहे, तो देख सकता है़ क्षेत्र की पार्षद जेल में है.
पाठ्यपुस्तकों का अनुवाद संताली भाषा में कराने की मांग : मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी ने एनसीआरटी और दूसरी पाठ्यपुस्तकों का अनुवाद संताली भाषा में कराने की मांग की़ उन्होंने कहा कि बच्चों को संताली में किताबें पढ़ाई जाती हैं, लेकिन महत्वपूर्ण पुस्तकों का अनुवाद उस लिपि में नहीं होता है़ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस दिशा में विचार करेगी़ विधायक श्री षाड़ंगी की मांग थी कि दूरदर्शन और रेडियो पर संताली में समाचार का प्रसारण भी हो़
सवाल नहीं पूछ पायी निर्मला, सुखदेव ने की मदद : कांग्रेस विधायक निर्मला देवी तारांकित के माध्यम से बड़कागांव में जल स्तर घटने का मामला उठाया़ निर्मला देवी पूरक नहीं पूछ पा रहीं थी़ं पार्टी के विधायक सुखदेव भगत ने उनकी मदद की़ श्री भगत ने इससे संबंधित प्रश्न पूछे़.
वर्णवाल जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की उठी मांग : सदन में सोमवार को वैश्य जाति के वर्णवाल को पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने की मांग उठी़ अल्पसूचित के तहत बिरंची नारायण ने मामला उठाते हुए कहा कि मोदी जाति पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल हैं, लेकिन वर्णवाल को शामिल नहीं किया गया है़ सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर, निर्भय शाहबादी व मंत्री सीपी सिंह का भी कहना था कि इन्हें शामिल किया जाये़ प्रदीप यादव का कहना था कि सरकार कम-से-कम अनुशंसा करे़ झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी का कहना था कि कई उपजातियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है़ इस पर प्रभारी मंत्री सरयू राय का कहना था कि इसको लेकर सरकार के पास प्रक्रिया के तहत आना होगा़ सरकार के पास कोई आवेदन आये, तो विचार किया जा सकता है़.
अरूप ने उठाया मैथन चेक-पोस्ट का मामला : मासस विधायक अरूप चटर्जी ने धनबाद के मैथन चेक-पोस्ट का मामला उठाया़ श्री चटर्जी का कहना था कि चेक-पोस्ट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है़ यहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है़ वजन घर भी नहीं बना है़ सरकार ने राज्य भर में 1268 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा था़ महज 700 करोड़ रुपये की वसूली हुई़ विभागीय मंत्री सीपी सिंह का कहना था कि विभाग ने 1412 करोड़ का लक्ष्य रखा था़ फरवरी माह तक 800 करोड़ से ज्यादा वसूली हो गयी़ सरकार समय-समय पर औचक निरीक्षण कराती है़