सीसीएल परिसर में 24 घंटे तैनात रहते हैं सुरक्षाकर्मी
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी ऑफिस के समीप अपराधी एक डॉक्टर की पत्नी आभा सिन्हा को लूटपाट होने का भय दिखा कर जेवरात ठग लिये. घटना शनिवार की शाम करीब 4:15 बजे की है. ठगी करने के बाद अपराधी वहां से भाग निकला. आभा सिन्हा ने घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार महिला के पति रामगढ़ में कार्यरत हैं.
आभा सिन्हा साउथ ऑफिस पाड़ा में रहती है. वे सुजाता चौक से रिक्शा से अपने घर लौट रही थीं. जैसे ही एजी ऑफिस के समीप पहुंचीं, उन्हें 35 वर्षीय एक अपराधी ने रोक लिया. वह आभा सिन्हा से कहने लगा लुटेरे शहर में इतना लूटपाट कर रहे हैं, अापको पता नहीं है क्या. कल ही सुनीता मैडम की चेन अपराधियों ने छीन ली. आप अपने जेवर खोल कर बैग में रख लीजिए. इस पर महिला ने गले से सोने की चेन और अंगूठी खोल ली.
उसे एक कागज की पोटली में लपेट कर महिला के बैग में रखने के बजाय अपराधी ने पोटली बदल दी. दूसरी कागज की पोटली महिला के बैग में रख दी. कुछ देर बाद संदेह होने पर महिला ने बैग खोला. तब उन्हें पता चला कि पोटली के अंदर रखे जेवरात नकली हैं. इसी बीच अपराधी वहां से बाइक स्टार्ट कर भाग निकला.