10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजीसी : विवि शिक्षकों के लिए 16 कोर्स की स्वीकृति

रांची. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने रांची विवि स्थित एकेडमिक स्टाफ कॉलेज (अब मानव संसाधन केंद्र) में शिक्षकों के लिए 16 कोर्स की स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह सत्र 2016-17 के लिए है. इनमें चार अोरिएंटेशन कोर्स, सात रिफ्रेशर कोर्स व पांच शार्ट टर्म कोर्स शामिल हैं. इसके लिए प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी व शोधकर्ता […]

रांची. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने रांची विवि स्थित एकेडमिक स्टाफ कॉलेज (अब मानव संसाधन केंद्र) में शिक्षकों के लिए 16 कोर्स की स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह सत्र 2016-17 के लिए है. इनमें चार अोरिएंटेशन कोर्स, सात रिफ्रेशर कोर्स व पांच शार्ट टर्म कोर्स शामिल हैं. इसके लिए प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी व शोधकर्ता के लिए अलग-अलग विषय पर कार्यशाला आयोजित करने की स्वीकृित दी गयी है. यूजीसी के मुताबिक रांची विवि को रिफ्रेशर कोर्स के तहत काॅमर्स एंड मैनेजमेंट, लैंग्वेज एंड लिट्रेचर, पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इंवायरमेंटल स्टडीज एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, रिसर्च मैथेडोलॉजी, सोशल साइंस व फिजिकल साइंस विषय की स्वीकृति दी गयी है.

यूजीसी ने इस बार शार्ट टर्म कोर्स के तहत सॉफ्ट स्कील डेवलपमेंट विषय को भी शामिल किया है. इसके अलावा इस कोर्स के तहत डाटा एनालाइसिस एंड रिपोर्ट राइटिंग, केस डेवलपमेंट एंड टीचिंग, लीडरशिप एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट तथा इनफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

यूजीसी ने कॉलेज को रिफ्रेशर कोर्स के तहत समर/विंटर स्कूल प्रोग्राम के आयोजन की भी स्वीकृति दी है. इसके अलावा प्राचार्य के लिए एक दिन तथा एकेडमिक प्रशासनिक अधिकारियों के लिए दो दिन की कार्यशाला आयोजित करने की स्वीकृति दी गयी है. तीन दिन की कार्यशाला शोधकर्ता के लिए होगी. कार्यशाला का टॉपिक आइटी, योगा, स्प्रीच्यूअल वेल्यू एंड इथिक्स, लैंग्वेज एंड लिट्रेचर, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट व इफेक्टिव टीचिंग मेथड्स होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें