14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 263 प्रखंडों में मनरेगा का काम बंद

रांची: बुधवार को हुए लाठीचार्ज तथा पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के बाद मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के अनुसार, राज्य के सभी 263 प्रखंडों में मनरेगा का काम बंद हो गया है. संघ के बैनर तले सभी जिलों के मनरेगा कर्मी जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना दे […]

रांची: बुधवार को हुए लाठीचार्ज तथा पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के बाद मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के अनुसार, राज्य के सभी 263 प्रखंडों में मनरेगा का काम बंद हो गया है. संघ के बैनर तले सभी जिलों के मनरेगा कर्मी जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना दे रहे हैं.
इनका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष बसंत सिंह, प्रदेश सचिव पीटर बागे, अनिरुद्ध पांडेय, मो.इम्तियाज, नवीन कुमार, सुनील मुर्मू, मुकेश राम, अरविंद सिंह व ज्योति किस्पोट्टा कर रहे हैं. संघ ने ट्रेड यूनियन कोअॉर्डिनेशन सेंटर तथा समाजवादी फाॅरवर्ड ब्लॉक के पदाधिकारियों के माध्यम से दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय को भी ज्ञापन देने का दावा किया है.
इधर संघ ने कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों व दंडाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई तथा गंभीर रूप से घायल अपने साथियों के उचित इलाज की मांग की है. वहीं गंभीर रूप से घायल अनगड़ा के ग्राम रोजगार सेवक हीरालाल महतो को पुलिस कस्टडी में प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. संघ के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार की अोर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में हीरालाल की सकुशल रिहाई तथा मनरेगाकमिर्यों पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की भी मांग की गयी है. गुरुवार को भाकपा नेता तथा पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, प्रकाश विप्लव, सुधीर दास व गोपीकांत बख्शी सहित अन्य वामपंथी नेताअों ने धरनास्थल पर जाकर मनरेगा कर्मियों से भेंट की. इन लोगों ने कहा कि हम आपके साथ हैं.
मुख्य मांगें
ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न रिक्त पदों पर योग्यता के अनुरूप पदोन्नति मिले
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन (सं.14, 15 व 16/2016) में संशोधन कर मनरेगा कर्मियों के लिए 50 फीसदी आरक्षण तथा उम्र में 10 वर्ष की छूट मिले
समान कार्य, समान वेतन सहित अन्य लाभ मनरेगा कर्मियों के लिए भी लागू हो
मनरेगा कर्मियों की सेवाशर्त नियमावली बनायी जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें