Advertisement
चार बॉडीगार्ड लेकर घूमता था करोड़ों की ठगी का आरोपी
रांची: जमशेदपुर निवासी मो शाहिद खान पर करोेड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. ठगी के दो मामलों की जांच सीबीआइ कर रही है. जांच के दौरान पता चला कि शाहिद पर सरायकेला पुलिस मेहरबान रही है. कुछ माह पहले तक वह चार अंगरक्षक लेकर घूमता था. सूत्रों के मुताबिक एक वरिष्ठ आइपीएस (अब रिटायर) […]
रांची: जमशेदपुर निवासी मो शाहिद खान पर करोेड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. ठगी के दो मामलों की जांच सीबीआइ कर रही है. जांच के दौरान पता चला कि शाहिद पर सरायकेला पुलिस मेहरबान रही है. कुछ माह पहले तक वह चार अंगरक्षक लेकर घूमता था. सूत्रों के मुताबिक एक वरिष्ठ आइपीएस (अब रिटायर) से उसका घनिष्ठ संबंध है. आरोप है कि सरकारी अंगरक्षक और अपने रसूख के बल पर मो शाहिद लोगों से ठगी करता था और उसे कुछ नहीं होता था.
मामला दर्ज होने पर भी पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती थी. मामला जब मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तब उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद ही सरायकेला पुलिस ने मो शाहिद को उपलब्ध अंगरक्षक वापस किया. कोलकाता निवासी आरिफ मल्लिक ने फरवरी 2015 में शाहिद खान के खिलाफ उलीडीह थाना में 2.70 करोड़ रुपये की ठगी की प्राथमिकी (125/2015) दर्ज करायी थी. आयरन ओर के कारोबार में उनसे ठगी की गयी थी.
सीबीआइ दो मामले के उसके खिलाफ जांच कर रही है. उस पर यूको बैंक व पंजाब नेशनल बैंक का 13.75 करोड़ रुपये नहीं चुकाने का आरोप है. वहीं फरजी दस्तावेज से लोन लेने के मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया की टेल्को शाखा ने भी टेल्को थाना में मो शाहिद के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें 1.24 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement