11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम आधारित त्वरित रिपोर्ट दे रहा है वेदरसिस : डॉ जया

रांचीः बीकेसी वेदरसिस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक डॉ जया सिंह ने कहा है कि उनकी संस्था मिट्टी की नमी और तापमान पर आधारित खेती संबंधी रिपोर्ट तुरंत जेनरेट करने की सेवाएं प्रदान कर रही है. संस्था की ओर से उपग्रह से प्राप्त चित्रों और उसके इंटरफेस के जरिये मौसम और अन्य आंकड़ों की विवेचना भी […]

रांचीः बीकेसी वेदरसिस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक डॉ जया सिंह ने कहा है कि उनकी संस्था मिट्टी की नमी और तापमान पर आधारित खेती संबंधी रिपोर्ट तुरंत जेनरेट करने की सेवाएं प्रदान कर रही है. संस्था की ओर से उपग्रह से प्राप्त चित्रों और उसके इंटरफेस के जरिये मौसम और अन्य आंकड़ों की विवेचना भी की जा रही है.

इनोवेटिव आइडिया पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अलावा कई ऐसे डाटा सेंटर हैं, जहां से कृषि, मत्स्यपालन और अन्य मौसमी जानकारियां ली जा सकती हैं. इन आंकड़ों का वैल्यू एडिशन कर उसे किसानों के लिए लाभकारी बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि संस्था क्राप माडलिंग के क्षेत्र में काम कर रही है.

नोकिया और स्काइ नेट के माध्यम से किसानों के लिए व्यक्तित्व और व्यावसायिक सेवाएं भी प्रदान की जा रही है. संस्था वेदर इंडिया.नेट के मौसम संबंधी पूर्वानुमान के आंकड़ों के साथ कई भविष्यवाणियां भी कर रही हैं. इस साइट से कोई भी आंकड़ा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा किसानों के लिए एडवांस चेतावनी भी निर्गत की जा रही है. रीयल टाइम एप्लीकेशन के माध्यम से डाटा को एनालाइज कर उससे भविष्यवाणी की जा रही है. उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से 30 किलोमीटर गुना 30 किलोमीटर स्तर के गूगल मैप भी हैं, जहां से रीयल टाइम एप्लीकेशन के रिपोर्ट जेनरेट भी किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें