रातू: ललित ग्राम से रविवार की रात अपहृत 10 वर्षीय छात्र अंसराज को रांची पुलिस ने सोमवार की सुबह रांची रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार सुबह बच्चे को अकेला रेलवे स्टेशन के समीप जीआरपी पुलिस ने देखा. पूछने पर वह अपना घर काठीटांड़ रातू बताया. इसके बाद बच्चे को चुटिया पुलिस अपने साथ ले गयी.
बाद में रातू पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की. बच्चे ने बताया कि रात में इंद्रजीत उर्फ अजय ने प्रसाद खिलाया था. प्रसाद खाने से मुझे नींद आ गयी. जिसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता. सुबह किसी ने मुझे मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन के समीप छोड़ दिया आैर भाग निकला. पुलिस को बच्चे के दादा अवधेश सिंह ने बताया कि अजय केयर टेकर के रूप में रहता था. वह बच्चे की मां से स्वयं व अन्य के नाम से 15 फरवरी 2016 को पटना में 23 कट्ठा जमीन लिखवा लिया है. इसका खुलासा रविवार को हुआ, तब उसके साथ बहस हुई थी.
इसी बीच पुलिस ने अजय के पटना से फरार होने की संभावना को लेकर पटना पुलिस को सूचित किया था. अजय का अंतिम लोकेशन हिदायतपुर पटना मिला है. उसे पकड़ने के लिए रातू पुलिस पटना गयी है. घटना को लेकर डीएसपी संदीप गुप्ता ने बताया कि पुलिस अभी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. जांच अन्य पहलुओं पर की जा रही है, उसी के बाद घटना की सत्यता तक पहुंचा जा सकता है. रातू पुलिस बच्चे का मेडिकल जांच के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया.