सभी को संदेह के आधार पर रातू थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी पुराने अपराधी हैं. हिरासत में लिये जाने की सूचना मिलने पर रविवार के दिन ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा और डीएसपी रातू थाना पहुंचे. सभी से घटना में उनकी संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की, लेकिन किसी ने अपनी संलिप्तता की बात पुलिस के सामने स्वीकार नहीं की है. पुलिस सभी की संलिप्तता पर जांच करने के अलावा घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. खबर लिखे जाने तक कुछ अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार के दिन अपराधियों ने लाल मोतीनाथ शाहदेव से रुपये छीन लिये थे. रुपये उन्होंने कार की सीट में रखे थे. घटना के बाद उन्होंने पंडरा ओपी में अपना बयान दर्ज कराया था, लेकिन बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि घटना स्थल रातू थाना क्षेत्र है, तब रविवार को फिर से लाल मोतीनाथ को रातू थाना बुलाया गया. फिर से लिखित शिकायत के आधार पर रातू थाना में केस दर्ज किया गया. लाल मोतीनाथ शाहदेव ने बताया कि वह बयान दर्ज कराने के दौरान हस्ताक्षर करना भूल गये थे. इस वजह से फिर से उन्हें मामले में लिखित शिकायत रातू थाना में देना पड़ा.