Advertisement
बनेगा पर्यटन स्थल, झूले लगेंगे
सौगात. जल्द ही नये रंग-रूप में दिखेगा कोकर का डिस्टलरी तालाब रांची : कोकर स्थित डिस्टलरी तालाब जल्द ही नये रंग व रूप में शहरवासियों को देखने को मिलेगा. रांची नगर निगम की ओर से इस तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप किया जा रहा है. तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए नगर […]
सौगात. जल्द ही नये रंग-रूप में दिखेगा कोकर का डिस्टलरी तालाब
रांची : कोकर स्थित डिस्टलरी तालाब जल्द ही नये रंग व रूप में शहरवासियों को देखने को मिलेगा. रांची नगर निगम की ओर से इस तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप किया जा रहा है. तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए नगर निगम ने ग्रीन इंडिया का चयन किया है. ग्रीन इंडिया अब इस तालाब को 1.50 करोड़ की लागत से संवारेगी. ज्ञात हो कि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास 10 सितंबर 2015 को किया था.
तालाब के बीचोंबीच 7000 वर्गफीट का वाटर बॉडी बनाया जायेगा. इसमें साफ पानी रहे, इसके लिए डीप बोरिंग के साथ समरसेबल लगाया जायेगा. तालाब के चारों आैर लैंड स्केपिंग करके यहां पाथ वे बनाया जायेगा.
लोग यहां कुछ समय सुकून के साथ बिता सकें, इसके लिए यहां फूल-पौधे लगाने के अलावा बैठने के लिए बेंच लगाया जायेगा. तालाब के उत्तरी छोर पर वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग बनायी जायेगी. बच्चों के खेलने-कूदने के लिए झूले लगाये जायेंगे. साथ ही टॉयलेट का भी निर्माण किया जायेगा.
गंदे पानी के प्रवेश पर रोक
तालाब में गंदा पानी न घुसे, इसके लिए वर्द्धवान कंपाउंड से पुल के नीचे तक अंडरग्राउंड ड्रेन बनाया जायेगा. तालाब के ऊपरी छोर से आने वाला गंदा पानी इसी ड्रेन के माध्यम से तालाब के किनारे से होते हुए पुल के निचले हिस्से में गिरेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement