11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद: पानी निकालने के क्रम में डोभा में गिरीं, दो बच्चियों की मौत

खूंटी: खूंटी के नामकोम स्थित शिवालय के पीछे एक खेत में बने डोभा में डूब जाने से तूतटोली गांव की दो बच्चियों की मौत हो गयी. मृतकों में जला बैठा की पुत्री सोनाली कुमारी (11 वर्ष) एवं शोभनाथ बैठा की पुत्री दीपिका कुमारी (11 वर्ष) शामिल हैं. घटना मंगलवार सुबह की है. शव का पोस्टमार्टम […]

खूंटी: खूंटी के नामकोम स्थित शिवालय के पीछे एक खेत में बने डोभा में डूब जाने से तूतटोली गांव की दो बच्चियों की मौत हो गयी. मृतकों में जला बैठा की पुत्री सोनाली कुमारी (11 वर्ष) एवं शोभनाथ बैठा की पुत्री दीपिका कुमारी (11 वर्ष) शामिल हैं. घटना मंगलवार सुबह की है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया.

दीपिका गोंदलीपोखर स्थित चिल्दाग गांव की रहनेवाली थी. वह तूतटोली में अपने नानी के घर पर रह कर पढ़ाई करती थी. इस घटना पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप ने शोक जताया है. मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं.

डोभा से पीने के लिए पानी निकाल रही थीं : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तूतटोली गांव की चार बच्चियां सोनाली, दीपिका, संगीता एवं आंचल कुमारी गोबर चुनने समीप के खेत में गयी थीं. इनमें से तीन सोनाली, दीपिका एवं संगीता थाली से डोभा से पीने का पानी निकालने लगीं. इसी क्रम में तीनों डोभा में गिर गयीं. जब आंचल की नजर डूबते उक्त तीनों पर पड़ी, तो वह किसी तरह संगीता कुमारी को खींच कर बाहर निकालने में सफल रही, जबकि सोनाली व दीपिका डूब गयीं. इसके बाद संगीता व आंचल भाग कर गांव पहुंचीं. घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन डोभा में डूबे सोनाली व दीपिका को निकाल कर सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बच्चियों की मौत से आहत परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर घंटों गमगीन रहा.

दोनों में गहरी दोस्ती थी : दोनों बच्चियां खूंटी के राजकीय बालिका मध्य विद्यालय में तीसरी की छात्रा थीं. घटना के बाद उनके स्कूल में शोक व्याप्त है. परिजनों ने बताया कि सोनाली व दीपिका के बीच गहरी दोस्ती थी. पूरे दिन दोनों साथ रहती थी. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी जला बैठा की दो मासूम पुत्रियों की आकस्मिक मौत चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें