अायोग ने आवेदन अॉनलाइन मांगा था, लेकिन आयोग की वेबसाइट पिछले चार-पांच दिनों से खराब हो गयी थी. इससे उम्मीदवारों को आवेदन भरने में दिक्कतें आ रही थीं. जबकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 फरवरी निर्धारित थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद आयोग ने तिथि बढ़ा दी है.
आयोग के अधिकारियों का कहना था कि वेबसाइट पर जेपीएससी पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें प्रतिदिन इतने ज्यादा हिट हो रहे थे कि वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में आ गया था. इसे समय रहते दुरुस्त कर लिया गया है. एक मार्च से वेबसाइट पुन: कार्य करने लगेगा.